आपने देखा होगा कि कई लोगों के व्हाट्सप्प की स्क्रीन ब्लैक यानि काले कलर की होती है। दरअसल यह एक प्रकार की थीम होती है, जिसे वह अपने व्हाट्सप्प पर अप्लाई कर देते हैं। क्या आप जानते हैं, WhatsApp Dark Mode Kya Hai और यह थीम कैसे अप्लाई की जाती है।
अगर नहीं तो आपको इसके बारे में जरूर जानना चाहिए। आज के आर्टिकल में हम आपको Whatsapp Par Dark Mode Kaise Kare के बारे में जानकारी देंगे। डार्क मोड एक बहुत ही बेहतरीन ऑप्शन है, जिसकी मदद से आप WhatsApp की थीम का रंग सफेद से बदल कर काला कर सकते हैं।
इस पोस्ट में हम आपको Whatsapp Dark Mode kya hai के अलावा Whatsapp Dark Mode Theme कैसे अप्लाई करें। लेकिन इससे पहले कि हम व्हाट्सप्प डार्क मोड के बारे में और जानकरी प्राप्त करें आइये सबसे पहले जानते हैं, black whatsapp kya hai या व्हाट्सप्प डार्क मोड क्या होता है
WhatsApp Dark Mode क्या है (What is Whatsapp Dark Mode in Hindi)
Dark Mode एक ऐसा फीचर है जिसमें आपके व्हाट्सप्प का बैकग्राउंड डार्क यानि काले रंग का हो जाता है जबकि सारे Text काले रंग से बदलकर सफेद रंग के हो जाते है। डार्क मोड़ ब्लैक और व्हाइट कलर के कॉम्बिनेशन से पैदा होने वाली हाई कंट्रास्ट को कम करता है और इस तरह इससे आपके फोन की स्क्रीन की चमक कम हो जाती है।
यह डार्क मोड व्हाट्सएप्प में अपने आप इनेबल नहीं होता अगर आपको अपने व्हाट्सप्प पर Whatsapp Dark Mode Apply करना है तो इसके लिए आपको व्हाट्सएप्प थीम बदलने की आवश्यकता पड़ती है। तो आइये जानते हैं, Whatsapp Dark Mode कैसे इनेबल करें
Dark Mode कैसे सेट करें (Whatsapp Dark Mode Enable in Hindi)
WhatsApp में डार्क मोड थीम सेट करने के लिए आपको नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे।
- सबसे पहले अपना व्हाट्सएप्प ओपन करें।
- अब ऊपर दिख रहे थ्री डॉट्स पर क्लिक करें।
- फिर सेटिंग्स वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- चैट पर क्लिक करें।
- फिर थीम पर के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- थीम पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर थीम के तीन विकल्प दिखाई देंगे।
- Dark Mode – इस मोड को सेलेक्ट करने पर आपके व्हाट्सप्प की थीम डार्क मोड में कन्वर्ट हो जाएगी।
- Light Mode – लाइट मोड पर क्लिक करने पर आपकी व्हाट्सप्प स्क्रीन ब्राइट कलर यानि व्हाइट हो जाएगी।
- System Deflut – डिफॉल्ट मोड को सेलेक्ट करने पर आपके फोन की स्क्रीन ऐसी हो जाएगी जो आपके फोन की सेटिंग्स से मेल खाती हो।
तो इनमें से डार्क मोड वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
iPhone में WhatsApp Dark Mode कैसे सेट करें?
जैसा कि आप सब जानते है, आईफोन की सेटिंग्स अन्य फोन्स की तुलना में अलग होती है। यदि आप एक आईफोन यूजर हैं, तो आपको सबसे पहले यह सुनिश्चित करना है कि आपके iPhone में iOS 11 या उसके बाद का कोई फॉर्मेट हो।
यदि आपके आईफोन में iOS 11 या उसके बाद का कोई फॉर्मेट है तो आप अपने व्हाट्सएप्प के लाईट मोड को डार्क मोड में बदल सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे।
Dark Mode in iPhone
- सबसे पहले अपने आईफोन में व्हाट्सएप्प ओपन करें।
- फिर सेटिंग्स में जाएं।
- उसके बाद डिस्प्ले और ब्राइटनेस पर जाएं
- और फिर अपीयरेंस सेक्शन में डार्क का चयन करें।
- अब WhatsApp अपने आप डार्क थीम पर स्विच हो जाएगा।
इस तरह आप अपने iPhone में डार्क मोड सेट कर सकते हैं।
Whatsapp Dark Mode के फायदे
Whatsapp में Dark Mode का उपयोग करने के बहुत सारे फायदे है। यह कुछ इस प्रकार है।
- Whatsapp में डार्क मोड ऑन करने से व्हाट्सएप्प अधिक आकर्षक लगने लगता है।
- डार्क मोड पर व्हाट्सप्प चलाने से आँखों पर कम जोर पड़ता है और ऑंखें खराब होने का खतरा कम रहता है।
- रीडिंग में सुधार होता है।
तो आप इसके लिए इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
Whatsapp Dark Mode पर अन्तिम राय
आशा है की इस पोस्ट में आपको Whatsapp Dark Mode kya hai के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। Whatsapp Dark Mode व्हाट्सएप्प की स्क्रीन को सफेद से बदलकर काला कर देती है और वर्ड्स को काले रंग से बदलकर सफेद हो जाता है।
यदि आप अपने Whatsapp Dark Mode Feature का उपयोग करते हैं तो आपका व्हाट्सएप्प और ज्यादा आकर्षित बन जाता है और यह आपकी आँखों के लिए भी बहुत अच्छा होता है।
उम्मीद है, अब आपको पता लग गया होगा कि आप अपने व्हाट्सएप्प की थीम को लाइट मोड से डार्क मोड में कैसे बदल सकते हैं? आपको हमारी यह पोस्ट Whatsapp Dark Mode kya hai कैसी लगी कमेन्ट करके जरूर बताए। अगर आपको कोई सवाल हो तो वो भी आप हमसे कमेन्ट करके पूछ सकते हैं।
अगर आप ऐसी ही नई-नई जानकारी चाहते हैं, तो हमारे Fly Hindi ब्लॉग को फॉलो करें। साथ ही आप चाहें तो इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं।
FAQ: Whatsapp Dark Mode से जुड़े सवाल – जवाब
-
क्या Whatsapp Business में डार्क मोड है?
जी हाँ , आप Whatsapp Business में भी Dark Mode फीचर का लुप्त उठा सकते है।
-
Black Whatsapp क्या है?
Whatsapp Dark Mode को ही कई लोग black whatsapp के नाम से जानते है।
-
व्हाट्सएप्प का बैकग्राउंड काला कैसे करें?
अपने Whatsapp के बैकग्राउंड को काला करने के लिए आपको अपने Whatsapp Dark Mode Theme को On करना होगा।
-
क्या इंस्टाग्राम में भी Dark Mode को enable कर सकते हैं?
जी हाँ, आप instagram में भी डार्क मोड enable कर सकते हैं।