UPPSC Pre Recruitment 2025 ऑनलाइन फॉर्म जारी, ऐसे से करें अप्लाई

  • Post author:
  • Post last modified:मार्च 25, 2025
  • Post category:How To
UPPSC Pre Recruitment 2025
UPPSC Pre Recruitment 2025

UPPSC Pre Recruitment 2025: Uttar Pradesh Public Service Commission (UPPSC) ने हाल ही में UPPSC Pre Recruitment 2025 के सम्बन्ध में अधिसूचना जारी की है। इस अधिसूचना के अनुसार UPPSC ने UPPSC Pre Online Form 2025 प्राप्त करने शुरू कर दिए हैं।

वह सभी उम्मीदवार जो UPPSC Pre Vacancy 2024 हेतु अप्लाई करने के लिए इच्छुक है, वह 20 फरवरी 2025 से 02 अप्रैल 2025 तक इस रिक्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। UPPSC Pre Online Form से सम्बन्धित सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे पात्रता, आयु सीमा, पद की जानकारी के अलावा ऑनलाइन फॉर्म लिंक और फॉर्म भरने की प्रक्रिया भी निम्नलिखित है।

Important : UPPSC Pre Recruitment Online Form 2025

Vacancy Organization Board NameUttar Pradesh Public Service Commission (UPPSC)
Posts NameUPPSC Combined State/Upper Subordinate Services Examination 2025 & Assistant Conservator of Forest (ACF) / Range Forest Officer (RFO) Recruitment 2025
CategoryNew Vacancy
Exam ModeOffline
2 PaperGeneral Studies I and CSAT
Total Post210
UPPSC Official Websiteuppsc.up.nic.in

Important Dates : UPPSC Pre Recruitment 2024 Online Form

Application Start Date20 February 2025
Last Date to Apply02 April 2025
Last Date of Fee Payment02 April 2025
Last Date of Completed Form09 April 2025
Correction Last Date02 April 2025
UPPSC Pre 2025 Exam Date12 October 2025
Admit Card AvailableBefore Exam

Application fees: UPPSC Pre Vacancy 2025

General / OBC125/-
SC / ST65/-
PH Candidates25/-
  • उम्मीदवार किसी भी माध्यम से परीक्षा शुल्क का ऑनलाइन भुगतान जैसे डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या ई चालान कर सकते हैं।

Age Limit as on 01/07/2025 : UPPSC Pre Notification 2025

Minimum Age21 Years
Maximum Age 40 Years
  • आयु में अतिरिक्त छूट यूपीपीएससी संयुक्त राज्य / उच्च अधीनस्थ परीक्षा 2025 अधिसूचना नियमों के अनुसार दी जाएगी।

UPPSC Pre Eligibility 2025: Vacancy Details

Post NameUPPSC 2025 EligibilityTotal Post
Combined Upper Subordinate Services UPPSC Pre 2025भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री।
अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना पढ़ें।
200
Assistant Conservator of Forest 2025 (ACF)वनस्पति विज्ञान, प्राणी विज्ञान, रसायन विज्ञान, भौतिकी, गणित, भूविज्ञान, वानिकी, सांख्यिकी में से किसी एक विषय के साथ स्नातक की डिग्री या कृषि में स्नातक की डिग्री या इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री।
अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना पढ़ें।
10
Range Forest Officer 2025 (RFO)गणित, भौतिकी, रसायन विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, प्राणी विज्ञान, वानिकी, भूविज्ञान, कृषि, सांख्यिकी, बागवानी और पर्यावरण में से किसी एक विषय के साथ स्नातक की डिग्री या कृषि में स्नातक की डिग्री या इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री या पशु चिकित्सा विज्ञान में स्नातक की डिग्री।
अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना पढ़ें।
NA
  • Bachelor Degree: भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से प्राप्त किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री।
  • Other Degree OR Diploma: NIELIT O लेवल परीक्षा उत्तीर्ण / COPA / डिग्री या कंप्यूटर विज्ञान / कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा या RS-CIT या किसी भी शाखा में इंजीनियरिंग डिग्री या इसके समान कोई अन्य डिग्री।
  • अधिक जानकारी और ट्रेड वाइज पात्रता अधिसूचना पढ़ें।

UPPSC Pre 2025 ऑनलाइन फॉर्म हेतु कैसे आवेदन करें (How to Apply for UPPSC Pre Online Form 2025)

UPPSC Pre Recruitment 2025 हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें:

  • ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं: UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं। यदि आपने पहले UPPSC की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, तो आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। अगर अपने पहले से रजिस्ट्रेशन कर रखा है, तो आप अपने पहले रजिस्टर किये गए उसी अकाउंट पर लॉगिन कर सकते हैं।
  • लॉग इन करें: रजिस्ट्रेशन करने के बाद वेबसाइट पर पंजीकरण नंबर और पासवर्ड डालकर लॉग इन करें।
  • ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें: वेबसाइट पर आने के बाद, “UPPSC Pre Recruitment 2025” के लिंक पर क्लिक करें।
  • आवेदन फॉर्म भरें: अब आपके सामने आवेदन फॉर्म का पेज ओपन होगा। इसमें आपको मांगी गई सारी जानकारी भरनी है। इस जानकारी में उम्मीदवार का नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्मतिथि, लिंग, शैक्षिक योग्यता, पता, फोटो और हस्ताक्षर आदि शामिल है।
  • रिव्यु करें: फॉर्म भरने के बाद एक बार उसका रिव्यु करके अपने द्वारा भरी गई सारी जानकारी जाँच लें और यदि इसमें किसी तरह की गलती हो, तो उसे सुधार लें।
  • फॉर्म को सबमिट करें: आवेदन को ध्यान से चेक करने के बाद, “Submit” बटन दबाकर आवेदन फॉर्म को अंतिम रूप से सबमिट कर दें।
  • आवेदन शुल्क भुगतान करें: रिव्यु करने के बाद फॉर्म के आवेदन शुल्क का भुगतान करें। यह भुगतान क्रेडिट/डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, UPI किसी भी तरीके से किया जा सकता है।
  • रसीद प्राप्त करें: शुल्क भुगतान करने के बाद उसकी रसीद प्राप्त करें।
  • फॉर्म का प्रिंट लें: सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद, आवेदन पत्र का प्रिंट निकाल लें और उसे सुरक्षित रखें।

UPPSC Pre Online Form 2025 ApplyClick Here
UPPSC Official WebsiteClick Here

Share It