RSMSSB Rajasthan Fourth Class Employee Recruitment 2025 ऑनलाइन फॉर्म जारी, ऐसे से करें अप्लाई

  • Post author:
  • Post last modified:मार्च 26, 2025
  • Post category:How To
RSMSSB Rajasthan Fourth Class Employee Recruitment 2025
RSMSSB Rajasthan Fourth Class Employee Recruitment 2025

RSMSSB Rajasthan Fourth Class Employee Recruitment 2025: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) / RSMSSB ने हाल ही में RSMSSB Rajasthan Fourth Class Employee Recruitment 2025 के संबंध में एक अधिसूचना जारी की है। इस अधिसूचना के अनुसार, RSMSSB ने Rajasthan Fourth Class Employee Exam 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार करना शुरू कर दिया है।

RSMSSB Rajasthan Fourth Class Employee Vacancy 2025 के लिए आवेदन करने के इच्छुक सभी उम्मीदवार 21 मार्च 2025 से 19 अप्रैल 2025 के बीच अपने आवेदन ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। Rajasthan RSMSSB Fourth Class Recruitment 2025 से सम्बन्धित सभी महत्वपूर्ण जानकारी, जैसे पात्रता मानदंड, आयु सीमा, नौकरी का विवरण, ऑनलाइन आवेदन पत्र लिंक और फॉर्म भरने की प्रक्रिया नीचे दी गई है।

Overview: RSMSSB Rajasthan Fourth Class Employee Recruitment 2025

रिक्ति संगठन बोर्ड का नामराजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड RSSB | RSMSSB
भर्ती का नामआरएसएमएसएसबी राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती 2025 (RSMSSB Rajasthan Fourth Class Employee Recruitment 2025)
केटेगरीनवीनतम रिक्ति
कुल पद53749
RSSB आधिकारिक वेबसाइटrssb.rajasthan.gov.in
How to Apply for Rajasthan RSMSSB Fourth Class Employee Recruitment 2025 in Hindi

Rajasthan RSMSSB Fourth Class Employee Recruitment 2025: Important Dates

ऑनलाइन आवेदन पत्र की प्रारंभ तिथि21 March 2025
ऑनलाइन आवेदन पत्र की अन्तिम तिथि19 April 2025
शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि19 April 2025
राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी 2025 परीक्षा तिथि18-21 September 2025
राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी एडमिट कार्ड 2025 जारीBefore Exam
How to Fill Rajasthan RSMSSB Fourth Class Employee Online Form 2025 in Hindi

RSMSSB Rajasthan Fourth Class Employee Recruitment 2025: Application fees

General / OBC (सामान्य / अन्य पिछड़ा वर्ग)600/-
SC / ST अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति)400/-
OBC NCL (अन्य पिछड़ा वर्ग – नॉन-क्रीमी लेयर)400/-
Correction Charge (सुधार शुल्क)300/-
Rajasthan RSMSSB Fourth Class Employee Recruitment 2025 in Hindi
  • अभ्यर्थी अपना परीक्षा शुल्क किसी भी ऑनलाइन भुगतान माध्यम से जमा कर सकते हैं।
  • एक बार के पंजीकरण करा लेने के बाद है अगली बार आपको ओटीआर शुल्क का भुगतान नहीं करना पड़ेगा।

RSSB Fourth Class Employee Notification 2025: Age Limit as on 01/01/2026

Minimum Age (न्यूनतम आयु)18 Years
Maximum Age (अधिकतम आयु)40 Years
Rajasthan RSMSSB Fourth Class Employee Online Form 2025 Kaise Bhare
  • आयु में अतिरिक्त छूट आरएसएसबी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी 53749 पद भर्ती परीक्षा 2025 भर्ती नियमों के अनुसार दी जाएगी।

RSMSSB Rajasthan Fourth Class Employee Eligibility 2025

  • Passed / Appearing Class 10th Secondary Exam from Any Recognized Board in India.
  • More Details and Trade Wise Eligibility Read the Notification.

Rajasthan RSSB Fourth Class Employee Vacancy 2025 Details: Total 53749 Post

AreaPost
Non-TSP48199
TSP5550
Total Post53749
RSMSSB Rajasthan Fourth Class Employee Recruitment 2025 Online Form Fill in Hindi

राजस्थान RSMSSB चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी परीक्षा ऑनलाइन फॉर्म 2025 कैसे भरें? (How to Fill Rajasthan RSMSSB Fourth Class Employee Exam Online Form 2025)

RSMSSB Rajasthan Fourth Class Employee Online Form 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इन चरणों का पालन करें:

  • आरएसएसबी/आरएसएमएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  • वेबसाइट पर दी गई RSMSSB राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती 2025 से सम्बन्धित सभी नियम एवं शर्तें और अधिसूचनाओं को पढ़ें।
  • पोर्टल पर रजिस्टर करें।
  • अपने खाते में लॉग इन करें।
  • ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें।
  • फोटो, हस्ताक्षर और दस्तावेज अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • अंतिम रूप से सबमिट करें और भविष्य में उपयोग के लिए आवेदन का प्रिंट लें।

RSMSSB Rajasthan Fourth Class Employee Online Form 2025 (Through OTR)Click Here
RSSB Official WebsiteClick Here

Q&A : Rajasthan Patwari Recruitment 2025 से जुड़े सवाल – जवाब

Q.-1 RSMSSB Rajasthan Fourth Class Employee Recruitment 2025 Online Form भरने की आखरी तारीख कब है?

Ans.- RSMSSB Rajasthan Fourth Class Employee Recruitment 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की आखरी तारीख 19 अप्रैल 2025 है।

Q.-2 Rajasthan RSMSSB Fourth Class Employee Vacancy 2025 के लिए आयु सीमा कितनी है?

Ans.- Rajasthan RSMSSB Fourth Class Employee Vacancy 2025 के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष जबकि अधिकतम आयु 40 वर्ष की आयु निर्धारित की गई है।

Q.-3 Rajasthan Fourth Class Employee Vacancy 2025 के लिए फॉर्म फीस क्या है?

Ans.- Rajasthan Fourth Class Employee Bharti 2025 के लिए विभिन्न वर्गों के आधार पर अलग-अलग फॉर्म फीस निर्धारित की गई है। General/OBC केटेगरी के लिए 600/- रूपये SC/ST केटेगरी के लिए 400/- जबकि OBC NCL केटेगरी हेतु 400/- रूपये फॉर्म फीस निर्धारित की गई है।

Share It