Rajasthan High Court Civil Judge Recruitment 2025 ऑनलाइन फॉर्म जारी, ऐसे से करें अप्लाई

  • Post author:
  • Post last modified:मार्च 24, 2025
  • Post category:How To
Rajasthan High Court Civil Judge Recruitment 2025
Rajasthan High Court Civil Judge Recruitment 2025

Rajasthan Patwari Recruitment 2025: Rajasthan High Court (RHC), Jodhpur ने हाल ही में Rajasthan High Court Recruitment 2025 के सम्बन्ध में अधिसूचना जारी की है। इस अधिसूचना के अनुसार RHC ने RHC Civil Judge Online Form 2025 प्राप्त करने शुरू कर दिए हैं।

वह सभी उम्मीदवार जो RHC Civil Judge Vacancy 2025 हेतु अप्लाई करने के लिए इच्छुक है, वह 01 मार्च 2025 से 30 मार्च 2025 तक इस रिक्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। Rajasthan High Court Online Form 2025 से सम्बन्धित सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे पात्रता, आयु सीमा, पद की जानकारी के अलावा ऑनलाइन फॉर्म लिंक और फॉर्म भरने की प्रक्रिया भी निम्नलिखित है।

Important: RSMSSB Rajasthan Patwari Recruitment 2025 Online Form

Vacancy Organization Board NameRajasthan High Court (RHC), Jodhpur
Posts NameRajasthan High Court Civil Judge Recruitment 2025
CategoryNew Vacancy
Exam ModeOnline
Total Post44
RSSB / RSMSSB Official Websitehcraj.nic.in

RHC Civil Judge Exam 2025: Important Dates

Application Start Date01 March 2025
Last Date to Apply30 March 2025
Last Date of Fee Payment31 March 2025
Rajasthan High Court Civil Judge 2025 Exam DateAs per Schedule
Admit Card AvailableBefore Exam

Rajasthan High Court Civil Judge Vacancy 2025: Application Fees

General / Other State1500/-
OBC / EWS1250/-
SC / ST / PH800/-
  • उम्मीदवार परीक्षा शुल्क का ऑनलाइन भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते हैं।
  • परीक्षा शुल्क का ऑफ़लाइन भुगतान ई चालान शुल्क मोड के माध्यम से कर सकते हैं।

Rajasthan High Court Civil Judge Notification 2025 : Age Limit As on 01/01/2026

न्यूनतम आयु18 Years
अधिकतम आयु 40 Years
  • आयु में अतिरिक्त छूट राजस्थान उच्च न्यायालय सिविल न्यायाधीश भर्ती नियम 2025 के अनुसार।

RSMSSB Patwari Notification 2025: Eligibility

Post NameTotal PostRajasthan High Court Civil Judge Eligibility 2025
Civil Judge PCS J Recruitment 202544Bachelor Degree in Law (LLB) LLB 3 Year / 5 Year Course.

Rajasthan High Court Civil Judge Vacancy 2025: Category Wise Vacancy Details

PostGeneralSCSTOBCEWSMBCTotal
RHC Civil Judge Recruitment 202517070509040244

राजस्थान उच्च न्यायालय सिविल न्यायाधीश ऑनलाइन फॉर्म 2025 हेतु कैसे आवेदन करें (How to Fill Rajasthan High Court Civil Judge Online Form 2025)

Rajasthan High Court Civil Judge Recruitment 2025 हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें:

  • ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं: अब राजस्थान उच्च न्यायालय (RHC), जोधपुर की आधिकारिक वेबसाइट hcraj.nic.in पर जाएं। यदि आपने पहले RHC की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, तो आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। अगर अपने पहले से रजिस्ट्रेशन कर रखा है, तो आप अपने पहले रजिस्टर किये गए उसी अकाउंट पर लॉगिन कर सकते हैं।
  • लॉग इन करें: रजिस्ट्रेशन करने के बाद वेबसाइट पर पंजीकरण नंबर और पासवर्ड डालकर लॉग इन करें।
  • ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें: वेबसाइट पर आने के बाद, “Rajasthan High Court Civil Judge Recruitment 2025” के लिंक पर क्लिक करें।
  • आवेदन फॉर्म भरें: अब आपके सामने आवेदन फॉर्म का पेज ओपन होगा। इसमें आपको मांगी गई सारी जानकारी भरनी है। इस जानकारी में उम्मीदवार का नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्मतिथि, लिंग, शैक्षिक योग्यता, पता, फोटो और हस्ताक्षर आदि शामिल है।
  • रिव्यु करें: फॉर्म भरने के बाद एक बार उसका रिव्यु करके अपने द्वारा भरी गई सारी जानकारी जाँच लें और यदि इसमें किसी तरह की गलती हो, तो उसे सुधार लें।
  • फॉर्म को सबमिट करें: आवेदन को ध्यान से चेक करने के बाद, “Submit” बटन दबाकर आवेदन फॉर्म को अंतिम रूप से सबमिट कर दें।
  • आवेदन शुल्क भुगतान करें: रिव्यु करने के बाद फॉर्म के आवेदन शुल्क का भुगतान करें। यह भुगतान क्रेडिट/डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, UPI किसी भी तरीके से किया जा सकता है।
  • रसीद प्राप्त करें: शुल्क भुगतान करने के बाद उसकी रसीद प्राप्त करें।
  • फॉर्म का प्रिंट लें: सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद, आवेदन पत्र का प्रिंट निकाल लें और उसे सुरक्षित रखें।

Rajasthan High Court Civil Judge Online Form 2025 Apply OnlineClick Here
Rajasthan High Court Official WebsiteClick Here

Q&A: RHC Civil Judge Recruitment 2025 से जुड़े सवाल – जवाब

Q.-1 Rajasthan High Court Civil Judge Recruitment 2025 Online Form Apply Last Date कब है?

Ans.- Rajasthan High Court Civil Judge Recruitment 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 मार्च 2025 है।

Q.-2 Rajasthan High Court Civil Judge Vacancy 2025 के लिए आयु सीमा कितनी है?

Ans.- Rajasthan High Court Civil Judge Bharti 2025 के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष जबकि अधिकतम आयु 40 वर्ष की आयु निर्धारित की गई है।

Q.-3 RHC Civil Judge Recruitment 2025 के लिए फॉर्म फीस क्या है?

Ans.- RHC Civil Judge Vacancy 2025 के लिए विभिन्न वर्गों के आधार पर अलग-अलग फॉर्म फीस निर्धारित की गई है। सामान्य वर्ग (General) व अन्य राज्य (Other State) के लिए 1500/- रूपये जबकि अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) हेतु 1250/- रूपये व अनुसूचित जाति (SC) / अनुसूचित जनजाति (ST) / शारीरिक रूप से विकलांग (PH) हेतु 800/- रूपये फॉर्म फीस निर्धारित की गई है।

Share It