Railway RPF Constable Answer Key 2025 हुई जारी, उत्तर-कुंजी डाउनलोड करने या इस पर आपत्ति उठाने के लिए यहाँ देखें।

  • Post author:
  • Post last modified:मार्च 25, 2025
  • Post category:How To
RPF Constable Answer Key 2025
RPF Constable Answer Key 2025

RPF Railway Constable 2025 Answer Key: Indian Railway Protection Force (RPF) ने हाल ही में Railway RPF Police Constable Recruitment 2024 Answer Key जारी कर दी गई है। वह सभी उम्मीदवार जो आरपीएफ पुलिस कांस्टेबल एग्जाम 2025 में शामिल हुए थे, वह रेलवे आरपीएफ की आधिकारिक वेबसाइट से अपनी उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं।

यही नहीं अगर किसी उम्मीदवार को किसी भी प्रश्न और उसके उत्तर से सम्बन्धित किसी प्रकार की आपत्ति हो, तो आप उस प्रश्न पर आपत्ति भी उठा सकते हैं। आंसर-की से सम्बन्धित जानकारी और सभी आवश्यक लिंक निम्नलिखित है।

Overview : Railway RPF Constable Recruitment 2024 Exam Admit Card

Vacancy Organization Board NameRailway Protection Force (RPF)
Posts NameRRB Railway RPF Constable Recruitment 2024
CategoryAnswer Key
 Total Post4660
Official websiterpf.indianrailways.gov.in

RPF Constable Exam 2025 : Important Dates

Online Application Form Start15 April 2024
Last Date for Apply Online14 May 2024
Last Date Fee Payment14 May 2024
Correction Date15-24 May 2024
RPF Constable 2025 Exam Date02-20 March 2024
Exam City Available22 February 2025
Admit Card Available28 February 2025
Exam Date02-20 March 2025
Answer Key Available24 March 2025

RPF Constable 2025 Exam : Application Fees

Gen / OBC / EWS500/-
SC / ST / PH250/-
All Category Female250/-
Correction Charge250/-
  • फीस रिफंड: स्टेज I परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार को परीक्षा के बाद तय की गई फीस वापस कर दी जाएगी।

RPF Railway Constable 2025 Exam Notification : Age Limit

न्यूनतम आयु18 Years
अधिकतम आयु28 Years
  • आयु सीमा की गणना 26 नवंबर 2024 तक की जाएगी।
  • रेलवे सुरक्षा बल आरपीएफ भर्ती नियम 2024 के अनुसार आयु में छूट अतिरिक्त।

RRB Constable Exam 2025 Eligibility

Post NameAdvt No.Total PostRPF Constable 2024 Exam Eligibility
RPF Constable Recruitment 2025CEN RPF 02/20244208Class 10th Matric Exam Passed from Any Recognized Board in India.

Railway RPF Constable Exam 2025 : Physical Eligibility Details

रेलवे सुरक्षा बल (RPF) कांस्टेबल परीक्षा 2025 के पहले चरण में उत्तीर्ण होने के बाद उम्मीदवारों को इस परीक्षा के दूसरे चरण शारीरिक मापदंड (Physical Measurement Test – PMT) में शामिल होना होगा। आरपीएफ पुलिस कांस्टेबल 2025 लिए शारीरिक पात्रता (Physical Eligibility) के नियम निम्नलिखित हैं।

Physical Eligibility For Male RPF Constable Exam 2025

CategoryGen/OBCSC/ST
Height CMS165 CMS160 CMS
1600 Meters Run5 Minute 45 Second5 Minute 45 Second
800 Meter Run NANA
Long Jump14 Feet14 Feet
High Jump04 Feet04 Feet

Physical Eligibility For Female RPF Constable Exam 2025

CategoryGen/OBCSC/ST
Height CMS157 CMS152 CMS
1600 Meters RunNANA
800 Meter Run3 Minute 40 Second3 Minute 40 Second
Long Jump09 Feet09 Feet
High Jump3 Ft3 Ft

महत्वपूर्ण निर्देश:

  • दौड़ के लिए केवल एक मौका दिया जाएगा।
  • लॉन्ग जंप और हाई जंप के लिए दो मौके मिलेंगे।
  • भूतपूर्व सैनिकों (Ex-Servicemen) को PET से छूट दी गई है, लेकिन PMT पास करना अनिवार्य है।

रेलवे आरपीएफ कांस्टेबल उत्तर कुंजी 2025 के खिलाफ आपत्ति कैसे उठाएं? (How To Download RPF Constable Answer Key 2025)

रेलवे सुरक्षा बल (RPF) कांस्टेबल परीक्षा की उत्तर कुंजी 24 मार्च 2025 को शाम 6 बजे जारी की जाएगी। इसे डाउनलोड करने के लिए आप अपने क्षेत्रीय रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं। उत्तर कुंजी डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा।

  • लॉग इन करें: सबसे पहले RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • लिंक पर क्लिक करें: होमपेज पर ‘RPF Constable Answer Key 2025’ से संबंधित लिंक खोजें और ‘उत्तर कुंजी डाउनलोड करें’ पर क्लिक करें।​
  • लॉग इन करें: लॉगिन पेज पर अपना रोल नंबर और पासवर्ड डालकर लॉग इन करें।
  • उत्तर कुंजी डाउनलोड करें: लॉगिन करने के बाद “Candidate Response” पर क्लिक करें। अब आपको आपकी स्क्रीन पर आंसर-की दिखाई देगी, आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।​ इसके अलावा अगर आप चाहें तो अपनी उत्तर कुंजी का प्रिंट भी निकला सकते हैं।

रेलवे आरपीएफ कांस्टेबल उत्तर कुंजी 2025 के खिलाफ आपत्ति कैसे उठाएं? (How To Objections Against the RPF Constable 2025 Answer Key)

यदि आपको उत्तर कुंजी में किसी प्रकार की गलती मिलती हैं, तो आपके पास इस उत्तर कुंजी चुनौती भी दे सकते हैं। उत्तर कुंजी के खिलाफ आपत्ति उठाने की प्रक्रिया निम्नलिखित है।

1. वेबसाइट पर जाएं: सबसे पहले RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

2. लॉग इन करें: अब अपना रजिस्ट्रेशन नम्बर और पासवर्ड डालकर वेबसाइट पर लॉग इन करें।

    3. आपत्ति उठाएं: लॉग इन करने के बाद स्क्रीन पर दिख रहे “Objection” के विकल्प पर क्लिक करें।

    4. इसके बाद नीचे दिख रहे “Click here to raise new Objection” पर क्लिक करें और स्क्रीन पर मांगी गई सारी जानकारी दें। इसमें वह दिनांक जिस तिथि को एग्जाम था, एग्जाम की पारी के अलावा जिस प्रश्न पर आप आपत्ति उठाना चाहते हैं, उसका नम्बर आदि जानकारी शामिल है।

    5. सभी जानकारी भरने के बाद नीचे दिख रहे “Submit” के बटन पर क्लिक करें।

    6. अन्त में आपत्ति शुल्क का भुगतान करें।

    बता दें कि उम्मीदावर 24 मार्च से 29 मार्च 2025 तक आपत्ति उठा सकते हैं। प्रत्येक प्रश्न हेतु आपत्ति दर्ज कराने के लिए 50 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। यदि आपकी आपत्ति सही पाई जाती है, तो यह शुल्क वापस कर दिया जाएगा। ​

    RPF Constable Answer Key 2025 DownloadServer I | Server II
    Check RPF Constable Exam CityClick Here
    RPF Constable Exam Date Notice DownloadClick Here
    RPF Indian Railway Official WebsiteClick Here

    Share It