फोन कॉल अपने दोस्तों और जानकारों से जुड़ने का एक बेहतरीन साधन है। लेकिन आजकल, हमारे दैनिक जीवन में अनचाहे कॉल्स और संदेशों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। यदि आप भी इन फोन अनचाहे कॉल्स और संदेशों से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आपको हमारी यह पोस्ट जरूर पढ़नी चाहिए।
दरअसल आज हम आपको बताने वाले हैं कि किस तरह से आप किसी भी नम्बर को ब्लॉक कर सकते हैं और उसे ब्लैकलिस्ट में डाल सकते हैं। यदि आप किसी नम्बर को ब्लॉक कर देते हैं, तो कोई भी आपको उस नम्बर से कॉल नहीं कर पाएगा। आइये अब जानते हैं, कि किसी भी नम्बर को ब्लॉक कैसे करें।
Contact लिस्ट से नम्बर कैसे ब्लॉक करें
अगर अपने फोन की कॉन्टेक्ट लिस्ट में से किसी नम्बर को ब्लॉक करना चाहते हैं तो आपको नीचे बताए गए कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे।
- सबसे पहले अपनी कॉन्टेक्ट लिस्ट में जाए और जिस नम्बर को ब्लॉक करना चाहते हो, उसे सेलेक्ट कर लें।
- अब आपकी स्क्रीन पर सेलेक्ट किए गए नम्बर की प्रोफाइल ओपन होगी और इस स्क्रीन पर साइड में दिख रहे Kebab Menu (︙) के आइकॉन पर क्लिक करें।
- अब दिख रहे ऑप्शन्स में से “Block numbers” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपसे कन्फर्म किया जाएगा कि क्या आप इस नम्बर को ब्लॉक करना चाहते हैं और साथ ही आपको उस नम्बर की रिपोर्ट करने का भी ऑप्शन मिलता है। अगर आप सेलेक्ट किए हुए नम्बर की रिपोर्ट करने के लिए “Report as spam” के ऑप्शन पर क्लिक करे। आपके क्लिक करते ही “Report as spam” के सामने राइट का साइन आ जाएगा। इसके बाद नीचे दिख रहे “Block” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- “Block” पर क्लिक करते ही वह नम्बर ब्लॉक हो जाएगा और उस नम्बर के सामने ब्लॉक का लोगो दिखने लगेगा।
तो दोस्तों ऊपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप किसी भी नम्बर को अनब्लॉक कर सकते हैं और जब चाहे आप उस नम्बर को अनब्लॉक भी कर सकते हैं।
Number कैसे ब्लॉक करें पर अन्तिम राय
आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा, कमेन्ट करके जरूर बताएं। साथ ही अगर आपका व्हाट्सएप्प वेब से जुड़ा कोई सवाल हो तो आप उसे भी कमेन्ट करके पूछ सकते हैं। आप चाहे तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं, इससे उन्हें भी इसके बारे में जानकारी मिलेगी। साथ ही ऐसी ही नई-नई जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे ब्लॉग Fly Hindi को जरूर फॉलो करें।
FAQ: Number कैसे ब्लॉक करें
क्या किसी भी नम्बर को ब्लॉक किया जा सकता है?
जी हाँ, आप किसी भी नम्बर को ब्लॉक कर सकते हैं, फिर चाहे वो नम्बर नेशनल हो या इंटरनेशनल।
क्या मोबाइल में अनसेव नम्बर को भी ब्लॉक किया जा सकता है?
जी हाँ, चाहे आपके फोन में कोई नम्बर सेव हो या न हो आप सभी नम्बर को ब्लॉक कर सकते हैं।