इस आर्टिकल में हम जानेंगे Josh App par followers kaise badhaye. टिकटॉक एप्प के बैन होने के बाद कई वीडियो क्रिएटर ऍप्स लॉन्च हुए। दिनों-दिन इस प्रकार के वीडियो क्रिएटर ऍप्स के यूजर्स की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। Josh App इन सभी वीडियो क्रिएटर ऍप्स में से अधिक प्रचलित है। हर कोई इस तरह के वीडियो क्रिएटर ऍप्स का उपयोग करके फेमस होना चाहता है। लेकिन जैसा कि आप जानते हैं, इस तरह के किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉलोवर्स बढ़ाना आसान नहीं होता।
वैसे तो आप इंस्टाग्राम और यूट्यूब शॉर्ट्स जैसे मोस्ट पॉपुलर प्लेटफॉर्म्स का उपयोग कर सकते हैं। लेकिन जोश एक ऐसा वीडियो क्रिएटिंग एप्प है, जहाँ पर आपको इंस्टाग्राम और यूट्यूब शॉर्ट्स की तुलना में कम कॉम्पिटशन देखने को मिलता है और आप कम समय में अच्छे-खासे फॉलोवर्स बढ़ा सकते हैं।
बहुत से लोगों को यह पता नहीं होता है, कि जोश एप्प पर अपनी वीडियो पर लाइक्स और व्यूज कैसे बढ़ाये और साथ ही हम आपको यह भी बतायेंगे कि Josh App पर Followers कैसे बढ़ाएं तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढें इसमें आपको पता चलेगा कि Josh App पर Followers कैसे बढ़ाएं। नीचे हम कुछ तरीके बताने जा रहे हैं, अगर आप इन्हें यूज करते है तो आप बहुत ही कम समय में बहुत बड़ी संख्या में फॉलोवर्स प्राप्त कर सकते हैं।
Josh App Par Followers Kaise Badhaye
आजकल सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बहुत ज्यादा कॉम्पिटशन है। लेकिन अन्य सोशल मीडिया ऍप्लिकेशन्स की तुलना में आप जोश एप्प पर आसानी से पॉपुलर हो सकते हैं। यदि आप कुछ बातों का ध्यान रखते हैं, तो कुछ ही समय में आपके फॉलोवर्स की संख्या मिलियंस में पंहुच सकती है। नीचे हम कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं, जिनका उपयोग कर कोई भी बड़ी आसानी से अपने जोश अकाउंट पर फॉलोवर्स की संख्या बढ़ा सकता है।
जानिए 5 से ज्यादा Photo Editing Apps in Hindi के बारे में: 5+ Best Photo Editing Apps in Hindi
आकर्षक प्रोफाइल बनाये।
अगर आप अपनी जोश प्रोफाइल पर फॉलोवर्स बढ़ाना चाहते हैं , तो सबसे पहले अपनी जोश प्रोफाइल को आकर्षक बनाये। ताकि कोई यूजर आपकी प्रोफाइल को देखकर इतना आकर्षित हो जाए कि वह आपके अकाउंट को फॉलो कर ले। अपनी प्रोफाइल के लिए एक अच्छा से Bio तैयार करें।
Trending Topics पर वीडियो बनाए।
Trending Topics पर बनाए गए वीडियो को लोगों द्वारा ज्यादा सर्च किया जाता है। इस प्रकार के वीडियो क्रिएटिंग ऍप्स भी ट्रेंडिंग कंटेंट्स को ही Recommend और Boost करते हैं। अगर आप जोश एप्प पर काम समय में अपने फॉलोवर्स की संख्या बढ़ाना चाहते हैं, तो आपको ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर वीडियो ज्यादा वीडियो बनानी चाहिए। इससे केवल आपकी वीडियो पर व्यू और लाइक्स ही नहीं बढ़ते बल्कि आपके जोश अकाउंट पर Followers भी Increase होते हैं।
Consistency बनाये रखें।
अपने फॉलोवर्स को जोड़े रखने के लिए और नए फॉलोवर्स बनाने के लिए रेगुलर अपनी वीडियो शेयर करें। अगर आप अपने अकाउंट पर एक्टिव रहेंगे और रेगुलर वीडियो को अपलोड करेंगे तो इससे यूजर्स तक आपकी Reach Increase होती है और इससे आपकी वीडियो पर views और आपके अकाउंट पर Followers की संख्या जल्दी बढ़ती है।
Quality Video बनाएं।
व्यूवर्स कम क्वॉलिटी वाली वीडियो की तुलना में ज्यादा और अच्छी क्वॉलिटी वाली वीडियो को देखना ज्यादा पसन्द करते हैं। अगर आप Josh App पर अच्छी क्वॉलिटी वाली वीडियो शेयर करते हैं, तो ज्यादा से ज्यादा व्यूवर्स आपकी वीडियोस को देखना पसन्द करेंगे। इसलिए जब भी वीडियो बनाए इस बात का खास ख्याल रखें कि वीडियो HD और High Quality की हो।
जानिए उन ऍप्स के बारे में जिनका इस्तेमाल कर आप वीडियो की अच्छी तरह से एडिटिंग कर सकते हैं: सबसे बेस्ट वीडियो एडिटिंग एप्प (Best Video Editing App in Hindi)
Uniqe और Creative Contents बनाएं।
व्यूवर्स हमेशा नए और क्रिएटिव कंटेंट्स को ज्यादा पसन्द करते हैं, तो नए और क्रिएटिव कंटेंट्स पर वीडियो बनाए। इससे आपकी वीडियो पर ज्यादा से ज्यादा व्यू आएंगे और साथ ही फॉलोवर्स भी बढ़ेंगे।
Challange Video बनाएं।
आजकल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे इंस्टाग्राम, फेसबुक और जोश जैसे एप्लीकेशन पर Challange Video का बहुत ट्रेंड चल रहा है। समय-समय पर नए-नए ट्रेंडिंग चैलेंज पर वीडियो बनाए। इस प्रकार के वीडियोस जो कि ट्रेंड पर बनाए जाते हैं, अन्य वीडियोस की तुलना में ज्यादा प्रमोट किए जाते हैं और इस प्रकार की वीडियो के वायरल होने के चांस भी ज्यादा होते हैं। तो इस प्रकार भी आप अपने जोश अकाउंट पर फॉलोवर्स और वीडियोस पर व्यू बढ़ा सकते हैं।
पॉपुलर क्रिएटर्स के साथ डुएट करें।
वायरल विडियो या सेलिब्रिटीज के साथ डुएट बनाकर भी आप अपने अकाउंट की रीच बढ़ा सकते हैं। ऐसा करने से आप जिस व्यक्ति से साथ डुएट करते हैं, उसकी पॉपुलरिटी का फायदा भी आपको मिलता है और आपकी सिंगल वीडियो की तुलना में डुएट पर लाइक्स और व्यूज आते हैं। इससे आपके Followers की संख्या में भी बढ़ोतरी होती है।
Viral Hashtags का इस्तेमाल करें।
कई बार क्रिएटर्स द्वारा बनाई गई वीडियो उसकी क्वॉलिटी सब कुछ परफेक्ट होती है, लेकिन उस वीडियो पर कम व्यूज आने का कारण होता है, उन वीडियो को सही तरीके से अपलोड न किया जाना और सही Hashtag का उपयोग न करना। इसलिए वीडियो अपलोड करते समय कभी भी Hashtag का उपयोग करना न भूलें। साथ ही इसका खास ख्याल रखें कि उपयोग किये जाने वाले हैशटैग आपके कंटेंट से मिलते-जुलते हुए होने थे। ज्यादा से ज्यादा वायरल हैशटैग का इस्तेमाल करें। उदाहरण के लिए #Josh #Trending #Reels #Trending Reels आदि।
सोशल मीडिया पर शेयर करें।
किसी भी वीडियो पर Views बढ़ाने का सबसे अच्छा तरीका है, शेयरिंग। अगर आप अपने वीडियो को अपलोड करने के कुछ देर बाद ही अपलोड किये गए वीडियो का लिंक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप्प पर शेयर कर दें। इससे आपके वीडियो पर ज्यादा Likes और Views आने की सम्भावना रहती है।
अगर एक वीडियो पर आपके अच्छे खासे व्यूज आ जाते हैं, तो फिर अगली वीडियो अपलोड करने पर इस एप्प के एल्गोरिथ्म द्वारा आपकी नई पोस्ट को बूस्ट करने की सम्भावना अधिक रहती है और यदि आपकी वीडियो पर व्यूज की संख्या बढ़ती है, तो सामान्य बात है, कि इससे आपके अकाउंट पर फॉलोवर्स की संख्या में भी बढ़ोतरी होगी।
लोगों को टैग करें।
अपने दोस्तों या किसी पॉपुलर सेलेब्रिटी को Tag करके भी आप अपने व्यू बढ़ा सकते हैं। अगर आप किसी को टैग करते हैं, तो उसके अकाउंट को देखने वाले व्यूवर्स की नजर आपकी पोस्ट पर भी पड़ेगी। यदि किसी को आपकी वीडियो अच्छी लगती है, तो इससे आपके फॉलोवर्स की संख्या बढ़ोतरी होने की सम्भावना रहती है।
डिस्क्रिप्शन का उपयोग करें।
वीडियो का डिस्क्रिप्शन भी वीडियो के वायरल होने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। वीडियो के डिस्क्रिप्शन में वीडियो के कंटेंट से सम्बन्धित कीवर्ड का उपयोग करें। इससे आपके वीडियो तेजी से वायरल होते हैं और उन्हें देखने वाले व्यूर्स पर भी इसका अच्छा प्रभाव पड़ता है।
फॉलोवर्स से जुड़े रहें।
सोशल मीडिया अकाउंट पर आप लोगों से जितना ज्यादा जुड़े रहते हैं। लोग उतना ही आपको पसन्द करते हैं। तो किसी न किसी तरीके से अपने फॉलोवर्स से जुड़े रहें। इससे आपके फॉलोवर्स बढ़ने के चांस ओर ज्यादा हो जाते हैं।
जानिए इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फेमस लोगों के बारे में: Instagram पर सबसे ज्यादा Followers किसके हैं? (In World & India)
Josh App पर फॉलोवर्स कैसे बढ़ाए पर अन्तिम राय
तो अब आप सीख गए होंगे, कि Josh App Par Followers Kaise Badhaye अगर आप इन तरीकों को यूज करते हैं, तो आप अपने जोश अकाउंट को कम समय में अच्छा-खासा ग्रो कर सकते हैं। लेकिन अगर आप अपने फॉलोवर्स बढ़ाना चाहते हैं और उनसे जुड़े रहना चाहते हैं, तो सबसे ज्यादा जरूरी यह है कि आप अपने जोश अकाउंट पर Consistency बनाये रखें।
आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी जोश एप्प पर फॉलोवर्स बढ़ाने के तरीके कैसी लगी, कमेन्ट करके जरूर बताए। इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें, ताकि उन्हें भी इसका फायदा प्राप्त हो सके। साथ ही ऐसी ही रोचक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे ब्लॉग Fly Hindi को जरूर फॉलो करें।
FAQ: Josh App से जुड़े सवाल-जवाब
-
जोश एप्प क्या है?
जोश एप्प टिकटॉक एप्प की तरह ही एक शार्ट वीडियो क्रिएटिंग एप्प है।
-
क्या जोश एप्प से पैसे कमाए जा सकते है ?
जी हाँ, आप ऐसे कई तरीके हैं, जिनके माध्यम से आप जोश एप्प से पैसे कमा सकते है।
-
क्या जोश एप्प पर लाइव जा सकते हैं?
जी हाँ, आप जोश एप्प पर लाइव जाकर भी अपने फॉलोवर्स से जुड़ सकते हैं।