क्या आप भी जानना चाहते हैं कि Jio Phone Me IPL Live Kaise Dekhe तो आप बिलकुल सही जगह आए है। आईपीएल की घोषणा होते ही अभी क्रिकेट प्रेमियों की नजरे IPL पर बनी रहती है। अगर आप भी एक क्रिकेट प्रेमी है और साथ में एक जिओ फोन यूजर भी है, तो आपको इस पोस्ट को जरूर पढ़ना चाहिए।
जी हाँ, यहाँ कीपैड वाले छोटे जियो फोन की ही बात की जा रही है। अगर आप भी जिओ फोन का इस्तेमाल करते हैं, तो आप अपने जिओ फोन से फ्री में लाइव मैच देख सकते हैं। इसमें हमने आपको कुछ तरीकों के बारे में बताया है, जिनके द्वारा आप जिओ फोन से लाइव आईपीएल देखने का आनंद उठा सकते हैं। तो आइये जानते है, Jio Phone Me IPL Live Kaise Dekhe
जियो फोन में आईपीएल मैच कैसे देखें?
Jio Phone में Jio App पहले से ही इनस्टॉल रहता है। इसके द्वारा आप बड़ी आसानी से IPL Match Live देख सकते हैं। इसके लिए आपको कोई अतिरिक्त शुल्क देने की भी जरूरत नहीं होती है। Jio Cricket App द्वारा Live IPL Match देखने के लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे।
- सबसे पहले Jio Phone के होमपेज पर जाएं।
- अब Jio Store को ओपन करके “Sports” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद “Jio Cricket App” के ऑप्शन पर क्लिक करके “Jio Cricket App” को Install कर लें।
- फिर Jio Cricket App ओपन करें और आप इसके होमपेज पर आईपीएल का लाइव स्कोर देख सकते हैं।
इस स्कोर पर क्लिक करके आप Live IPL Match की सारी डिटेल्स देख सकते हैं।
जियो फोन के गर्म होने पर करें यह उपाय: Jio Phone जियो फोन गर्म होता है तो क्या करें ?
Jio Phone में Youtube की मदद से IPL Live कैसे देखें?
Jio Phone के सभी यूजर्स अपने जियो फोन से यूट्यूब पर लाइव आईपीएल मैच देख सकते है। इसके लिए आपको नीचे दी गई प्रक्रिया फॉलो करनी होगी।
- सबसे पहले अपने Jio Phone में Youtube डाउनलोड करे।
- अब अपने जियो फोन में यूट्यूब ओपन करके Videos Section में जाए।
- यहाँ सर्च बॉक्स में “IPL Live” लिखकर सर्च करें।
- सर्च करने के बाद आपको बहुत सारे Videos, Links, Groups दिखाई देंगे। इनमें से आप किसी पर भी क्लिक करके Live IPL देखने का लुफ्त उठा सकते हैं।
जियो फोन में Facebook से IPL कैसे देखें
आप अपने Jio Phone से Live IPL को देखने के लिए Facebook का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले अपने जियो फोन में Jio Store ओपन करे।
- फिर अपने फोन में Facebook App डाउनलोड कर ले।
- अब Facebook App को ओपन करे और अपना एक Facebook Account बनाए।
- इसके बाद Facebook App के Videos वाले सेक्शन में जाए और वहां सर्च बॉक्स में Live IPL, Live IPL Free, Free Live IPL, Live IPL 2023 जैसे कीवर्ड Search करे।
- जैसे ही आप सर्च करेंगे आपकी स्क्रीन पर कुछ वीडियो दिखाई देंगे आप इन्हीं में से किसी वीडियो पर क्लिक करके फ्री में IPL देख सकते है।
जानिए जिओ फोन में इंस्टाग्राम चलाने का तरीका: जिओ फोन में इंस्टाग्राम कैसे चलाये – Step by Step पूरी जानकारी
Disney Hotstar पर आईपीएल मैच लाइव कैसे देखें?
आप चाहे तो Disney+Hotstar App पर भी फ्री में मैच देख सकते है। हालाँकि इसकी लिमिट होती है, हॉटस्टार पर आप केवल कुछ समय के लिए ही लाइव मैच देख सकते है। इसके बाद भी अगर आप इस एप्प पर मैच देखना चाहते है, तो आपको इसका subscription pack activate करना पड़ेगा। जब आप hotstar का subscription ले लेते है तो आप जितनी चाहे उतने समय तक मैच देख सकते है। लेकिन इसके लिए आपके फोन में इंटरनेट का रिचार्ज जरूर होना चाहिए। इसके लिए आपको नीचे बताई गई स्टेप्स फॉलो करनी होगी।
- सबसे पहले अपने जियो फोन के “जियो स्टोर” में जाए।
- सबसे पहले अपने जियो फोन में Jio Store ओपन करे।
- अब सर्च बॉक्स में Hotstar लिखकर सर्च करे।
- इसके बाद स्क्रीन पर दिख रहे “Download” के ऑप्शन पर क्लिक करके इस Hotstar App को डाउनलोड कर लें।
- डाउनलोड करने के बाद इस एप्प की apk file आपके फोन की डाउनलोड फाइल में आ जाएगी। तो इसे ओपन करके “install” बटन पर क्लिक करें और अपने फोन में इंस्टॉल कर ले।
- इनस्टॉल करने के बाद हॉटस्टार ओपन करें और search box में “IPL Cricket Match” टाइप करके सर्च करे।
- सर्च करते ही आपकी स्क्रीन पर बहुत सारी videos दिखाई देंगी। आप इनमें से किसी भी वीडियो पर क्लिक करके आईपीएल मैच देख सकते हैं।
अगर यह स्टेप्स फॉलो करने पर भी आपको live ipl cricekt match videos देखने को नहीं मिलती है, तो आप इसके लिए आप एक ओर तरीका भी अपना सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले ऊपर दिख रहे 3 बिंदुओ पर क्लिक करें और वहां दिख रहे “Sports Category” के ऑप्शन पर क्लिक करें। आखरी में “IPL Cricket Live Match” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
इस तरह से आप बड़ी आसानी से हॉटस्टार एप्प की मदद से IPL Live Match देख सकते हैं। लेकिन जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया कि इस तरह से आप केवल 5 मिनट तक ही लाइव क्रिकेट मैच देख सकते हैं। इससे ज्यादा समय तक IPL Live Match देखने के लिए आपको Hotstar का Subscription plan लेना पड़ेगा। आइये जानते हैं, जिओ फोन में Live IPL देखने के लिए कौनसा Hotstar Subscription Plan सही रहेगा और इसे कैसे ले सकते हैं?
Hotstar Subscription Plan कैसे लें?
Hotstar अपने यूजर को दो तरह के सब्सक्रिप्शन प्लान की सुविधा देता है। इसमें VIP Subscription Plan और Premium Plan शामिल हैं। इन दोनों प्लान्स की कीमत अलग-अलग होती है। अगर आप इन दोनों प्लान्स में से किसी भी एक प्लान को एक्टिव कर लेते हैं, तो 1 साल तक हॉटस्टार पर कोई भी टीवी शो, वेब सीरीज या फिल्म देखने का लुफ्त उठा सकते हैं और बिना किसी रुकावट के पूरा IPL Matches देख सकते हैं। इसलिए अपने Jio Phone के लिए बेस्ट क्रिकेट पैक चुनें।
जानिए जियो फोन में व्हाट्सएप्प चलाने के आसान तरीके के बारे में: Jio Phone me WhatsApp kaise chalaye | How to use WhatsApp on Jio Phone
Jio Phone में IPL कैसे देखे पर अन्तिम राय
दोस्तों उम्मीद है, आपको हमारी पोस्ट “Jio Phone Me IPL Kaise Dekhe” आपको पसंद आई होगी। इस पोस्ट में बताए गए तरीकों से आप किसी भी जिओ फोन में Free में लाइव क्रिकेट मैच देख सकते हैं। इस आर्टिकल से हर जियो यूजर को काफी मदद मिलेगी।
आपको हमारी पोस्ट कैसी लगी, कमेन्ट करके जरूर बताए और आप चाहें तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं। साथ ही ऐसी ही नई और रोचक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे ब्लॉग Fly Hindi को फॉलो करना न भूलें।
FAQ: Jio Cricket App से जुड़े सवाल-जवाब।
-
क्या जिओ फोन में लाइव आईपीएल देख सकते है?
हाँ, सभी जिओ फोन यूजर अपने फोन में फ्री में लाइव आईपीएल मैच देख सकते हैं।
-
जिओ फोन में किस तरह लाइव आईपीएल देख सकते हैं?
जिओ फोन यूजर JIO App, Facebook App, Youtube और Hotstar के जरिए फ्री में लाइव आईपीएल देख सकते हैं।