क्या आप जानते हैं, IRCTC Kya Hai अगर नहीं तो आपको इसके बारे में जरूर जानना चाहिए। आईआरसीटीसी एक बेहद प्रचलित और बहुत ही लोकप्रिय साइट है, जो भारतीय रेलवे निगम से सम्बन्धित है। यह यात्रा के लिए ऑनलाइन टिकट्स बुकिंग से लेकर यात्रियों को खान-पान तक की सारी व्यवस्था संभालता है। इससे यात्रियों के लिए यात्रा करना ओर भी आसान हो गया है। इसके जरिये आप अपनी ट्रैन की लोकेशन के साथ-साथ उससे सम्बन्धित अन्य बातों की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।
IRCTC साइट का उपयोग करने के लिए आपको पहले आईआरसीटीसी की साइट पर पंजीकरण करना होता है। इस पोस्ट में हमने आपको आईआरसीटीसी की साइट पर पंजीकरण करने से लेकर इसके उपयोग और लाभ से सम्बन्धित पूरी जानकारी दी गई है। अगर आप आईआरसीटीसी के बारे में पूरी जानकारी हासिल करना चाहते हैं, तो आपको इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना होगा। तो आइये अब जानते हैं, IRCTC Full Form क्या है?
आईआरसीटीसी की फुल फॉर्म क्या है (Full Form of IRCTC in Hindi)
IRCTC का पूरा नाम “Indian Railway Catering And Tourism Corporation” होती है।
आईआरसीटीसी का हिंदी अर्थ क्या है (IRCTC Full Form in Hindi)
हिंदी में आईआरसीटीसी को “भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम” कहा जाता है।
IRCTC क्या है (What is IRCTC in Hindi)
भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम को ही संक्षिप्त में आईआरसीटीसी (IRCTC) कहा जाता है। आईआरसीटीसी एक सरकारी रेलवे निगम है, जो कि भारत सरकार द्वारा संचालित की जाती है। आईआरसीटीसी की स्थापना 1975 में “कॉटन्स एंड जनरल मिल्स कंपनी लिमिटेड” के नाम से हुई थी। बाद में 1990 में इसका नाम बदलकर “इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कंपनी” कर दिया गया। आईआरसीटीसी का हेड ऑफिस नई दिल्ली में स्थित है।
IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट www.irctc.co.in. है। इस वेबसाइट के द्वारा आप ट्रैन का टिकिट ऑनलाइन बुक कर सकते है और किसी भी ट्रैन का स्टेटस/लोकेशन भी पता लगा सकते है। वहीँ इसमें आप IRCTC Ticket की PNR status भी check कर सकते है। साथ में irctc Train availablity भी check कर सकते है।
यह निगम भारतीय रेलवे की मुख्य सहायक कम्पनी में से एक है, जो सभी रेल यात्रियों को पर्यटन और ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा के अलावा कैटरिंग सर्विस अर्थात खाने-पीने की व्यवस्था का भी संचालन करती है। वर्तमान में भारत में इस कम्पनी की लगभग 5000 से अधिक कैंटीन हैं।
IRCTC भारत का सबसे बड़ा ई-टिकिटिंग सेवा प्रदान करने वाला प्लेटफार्म है। इसके माध्यम से यात्री न केवल ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं और चाहें तो बुक की गई टिकट कैंसिल भी कर सकते है। इसके अलावा आप टिकट अथवा ट्रेन से सम्बन्धित कोई भी जानकारी जैसे कि किसी भी ट्रेन का रनिंग स्टेटस लाइव, ट्रेन में सीट खाली है या नहीं आदि जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं। आईआरसीटीसी द्वारा यह सभी सर्विस फ्री में प्रदान की जाती है।
IRCTC User ID क्या है (What is IRCTC User ID in Hindi)
IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट www.irctc.co.in. पर IRCTC Account या IRCTC User Id बनानी होती है। यूजर अकाउंट या यूजर आईडी बनाने के बाद ही कोई यूजर आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर उपलब्ध निः शुल्क सेवाओं का लाभ उठा सकते है।
क्या आप जानते हैं आप इन्टरनेट से भी पैसे कमा सकते हैं,अगर नही तो हमारा यह लेख जरूर पढ़ें : Internet से पैसे कैसे कमाए? 26 Internet से पैसे कमाने के तरीके।
IRCTC ID कैसे बनाएं?
IRCTC वेबसाइट पर उपलब्ध सेवाओं उठाने के लिए यूजर को इसकी आधिकारिक वेबसाइट User Id से Login करना पड़ता है। इसलिए आईआरसीटीसी की आईडी बहुत आवश्यक होता है। IRCTC पर अकाउंट बनाने के लिए आपको नीचे बताये गए स्टेप्स फॉलो करना होगा।
IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
इसके लिए आपको IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट ‘www.irctc.co.in’ को अपने कंप्यूटर या मोबाइल के ब्राउज़र में जाकर ओपन करना है।
Sign up/Register को चुनें।
अब Sign up या Register के ऑप्शन पर क्लिक करें। आईआरसीटीसी (IRCTC) की वेबसाइट ओपन होने के बाद “Register” के ऑप्शन पर क्लिक करे।
अब आपकी स्क्रीन पर IRCTC Registration Form होता है. इस पेज में आपको सारे details भरने होंगे,जिसमे 3 सेक्शन होंगे।
- Basic Details
- Residential Address
- Personal Details
इनमें आपको अपनी पूरी जानकारी भरना है, कई लोग इसे सही से भर नहीं पाते है क्योंकि उन्हें कॉलम में किन डिटेल्स को भरना है, यह समझने में समस्या होती है। आइये हम आपको एक-एक करके सभी कॉलम में जानकारियों को कैसे भरना है विस्तार में बताते है।
Basic Details भरें।
- User Name – Basic Details में पहला ऑप्शन IRCTCकी Id अर्थात् User Id का होता है। जब आप IRCTC की वेबसाइट पर लॉगिन करने के लिए इस User Id Name की आवश्यकता होती है। आपका यूजर नेम 3 से 10 केरेक्टर तक का होना चाहिए। एक बार यूजर नेम टाइप करने के बाद “Check Availability” के ऑप्शन पर क्लिक करके चेक करें कि आपके द्वारा चुना गया यूजर आईडी नेम उपलब्ध भी है अथवा नहीं।
- Password – User Id Name चुनने के बाद आपको अपना User Id Password सेट करना होता है। IRCTC Login ID Password Create करते समय आप पासवर्ड में आप स्मॉल और कैपिटल अल्फाबेट के अलावा न्यूमेरिक डिजिट आदि का भी उपयोग कर सकते हैं और कम से कम 8 और ज्यादा से ज्यादा 15 अक्षरों का उपयोग कर सकते है।
- Confirm Password – Password सेट करने के बाद अपने ID Password को कन्फर्म करें। पासवर्ड कन्फर्म करने के लिए Confirm Password के बॉक्स में अपना सेट किया हुआ पासवर्ड दोबारा डालकर कन्फर्म करें।
- Preferred Language – इसमें आपको ऐसी भाषा का चयन करना होता है, जिसका उपयोग करना आपके लिए सुविधाजनक हो।
- Security Question – Security Question में बहुत सारे ऑपशन्स होते है, इनमें से आप कोई भी एक सवाल चुन सकते हैं। उदाहरण के लिए “What Is Your Nick Name”, “What Is Your School Name” आदि। अगर भविष्य में कभी आप अपनी यूजर आईडी का पासवर्ड भूल जाते हैं, तो इस सवाल और इसके जवाब की सहायता से अपना अकाउंट रिकवर कर सकते हैं। तो इसलिए किसी ऐसे सवाल को चुनें जिसे आप आसानी से याद रख सकें।
- Security Answer – “Security Answer” वाले बॉक्स में अपने Security Question का जवाब टाइप करें। यदि आप कभी अपना आईडी पासवर्ड भूल जाते हैं, तो आपको अकाउंट को रिकवर करते समय आपसे जब Security Question का जवाब पूछा जाये तो आपको जवाब में इसी Security Answer को टाइप करना होगा।
इस तरह आपकी बेसिक डिटेल्स वाला पूरा भाग कम्पलीट होता है। इसके बाद आपको पर्सनल डिटेल्स वाला कॉलम भरना होता है। इसे आप नीचे बताई गई जानकारी के आधार पर भर सकते हैं।
Personal Details भरे।
- First Name – पहले First Name वाले बॉक्स में अपना नाम।
- Middle Name – Middle Name में यदि आप अपने नाम और सरनेम के बीच में अगर कुछ लिखते है तो उसे भरे नहीं है अन्यथा इसे खाली छोड़ दें।
- Last Name – अंत में Last Name वाले बॉक्स में अपना सरनेम लिखे।
- Select Occupation – अपने कार्य (Occupation) को चुनें। जैसे- सरकारी नौकरी, प्राइवेट नौकरी या विद्यार्थी आदि।
- Marital Status – अब Marital Status में से विवाहित होने पर “Married” और अगर अविवाहित है तो “Unmarried” पर क्लिक करे।
- Gender – अब अपना लिंग (Gender) चुनें। यदि आप महिला है तो “Female” पर और पुरुष है तो “Male” के ऑप्शन को चुने।
- Mobile No. – इसके बाद अपना मोबाइल नम्बर डालें। अगर कभी आप अपनी IRCTC User Id या उसके पासवर्ड को भूल जाते हैं तो इसे वापस सेट करते समय वेरिफिकेशन कोड इसी नम्बर पर प्राप्त होगा।
- Date Of Birth – फिर अपनी “Date Of Birth” डालें।
- अब Aadhaar Card No वाले बॉक्स में अपना आधार कार्ड का नम्बर डाले और यदि आपके पास आधार कार्ड नहीं है, तो आप इस बॉक्स को खाली छोड़ सकते है।
- Country – वाले बॉक्स में आप जिस देश में रहते हैं, उस देश को चुनें।
- Email Id – फिर अपनी व्यक्तिगत “Email Id” डालें।
- Nationality – आखरी में अपनी नागरिकता (Nationality) चुने।
पर्सनल डिटेल्स के बाद आपको अपने एड्रेस के बारे में जानकारी देनी होती है। जो कि आप नीचे बताई गई प्रक्रिया के फॉलो करके आसानी से भर सकते हैं।
Address लिखे।
- Flat /Door/ Block No. – वाले बॉक्स में अपना मकान नंबर डालें।
- Street/Lane – वाले बॉक्स में कॉलोनी या रोड का नाम डालें।
- Area/Locality – वाले बॉक्स में अपने आस-पास के क्षेत्र का नाम डालें, इसका उपयोग आप अपने पोस्टल एड्रेस में भी करते है।
- Pin Code – फिर अपना एरिया पिन कोड डालें। पिन कोड डालते ही आपका राज्य अपने आप ही सिलेक्ट हो जाता है और यदि ऐसा न हो तो आप अपने राज्य को इसमें से मैन्युअली भी सेलेक्ट कर सकते है।
- State –
- Select City – City/Town वाले बॉक्स में अपने जिले का नाम चुने। वैसे तो यह ऑटोमेटिक आ जाता है, अगर नहीं आए तो आप इसे भी मैन्युअली सेलेक्ट कर सकते है।
- Phone – अपना मोबाइल नम्बर फिल करे।
- Select a Post Office – अब आपके एरिये के पोस्ट ऑफिस के नाम का ऑप्शन आएगा, उसे चुने।
- Copy Residence to Office Address –
सारी जानकारी सही-सही भरने के बाद उसे चेक कर ले और आखरी में राइट क्लिक करे।
Captcha Code भरे।
अब नीचे दिए गए बॉक्स में सामने लिखा हुआ Captcha Code टाइप करें।
Registration Form को सबमिट करे।
इसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म को सबमिट करने के लिए “Submit Registration Form” के ऑप्शन पर क्लिक करे।
रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित करें।
फिर “I Agree Terms And Condition” के ऑप्शन पर क्लिक करे। अन्त में Accept के बटन पर क्लिक करे। Accept करने के बाद आपके सामने एक Confirmation Page खुलेगा। वहां ये लिखा होगा के आपका registration successfully हो गया है। अब आपकी स्क्रीन पर “Successfully” का मैसेज दिखाई देगा।
IRCTC Account Verify करें।
IRCTC Account Verification के लिए सबसे पहले आपको अपने irctc account में लॉगिन करें और फिर अपने Mobile number या Email Address से अपने आईआरसीटीसी अकाउंट को वेरीफाई कर सकते हैं। यदि आप अपने मोबाइल नम्बर से वेरीफाई करते हैं, तो आपके मोबाइल नम्बर पर आईआरसीटीसी का मैसेज आएगा, इसमें आपको 6 digit का एक OTP प्राप्त होगा। लेकिन यदि आप ईमेल से वेरीफाई करते हैं, तो यह OTP आपको मेल द्वारा प्राप्त होगा। इस ओटीपी को डालकर अपना अकाउंट वेरीफाई करें।
IRCTC Account Verify करते ही आपका आईआरसीटीसी अकाउंट इस तरह आप अपना IRCTC User Id बना सकते है। एक बार आपका IRCTC User Id बन जाए तो आप जब चाहे इसमें लॉगिन कर सकते हैं।
जानिए E Wallet क्या है और इसका उपयोग कैसे किया जाता है: E Wallet क्या है? ई वॉलेट का उपयोग एवं फायदे क्या है?
IRCTC में लॉगिन कैसे करें।
एक बार आपका IRCTC User Id बन जाए तो फिर आप जब चाहें इसमें लॉगिन कर सकते है। अपनी IRCTC User Id में लॉगिन करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करे।
- सबसे पहले IRCTC की वेबसाइट www.irctc.co.in ओपन करे।
- अब Login In वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
- अब अपना User Name और Password डाले।
बस इन तीन स्टेप्स से आप अपने IRCTC User Account में लॉगिन कर सकते है।
आईआरसीटीसी द्वारा किये जाने वाले कार्य
IRCTC भारतीय रेलवे से सम्बन्धित सभी महत्वपूर्ण कार्यों का संचालन करता है। आईआरसीटीसी द्वारा किये जाने वाले कुछ कार्य निम्नलिखित हैं।
- आईआरसीटीसी की मदद से आप घर बैठे-बैठे अपनी यात्रा के लिए बस, ट्रैन, प्लेन की टिकट ऑनलाइन बुक करवा सकते हैं।
- टिकट्स के अलावा आईआरसीटीसी से होटल्स, हॉलिडे पैकेजेस और विदेशी यात्रा के लिए भी बुकिंग कर सकते हैं।
- आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट से आप अपनी ऑनलाइन बुक की गई टिकट्स को कैंसल भी कर सकते हैं।
- आईआरसीटीसी भारतीय रेलवे में खानपान व कैटरिंग सर्विस का सम्पूर्ण कार्यभार संभालती है। इसकी मदद से ट्रैन में यात्रा करने वाले यात्री खाने या नाश्ते के लिए ऑनलाइन आर्डर कर सकते हैं।
- आईआरसीटीसी से यात्री अपने ट्रैन शेड्यूल चेक कर सकते हैं और ट्रैन का लाइव स्टेटस भी चेक कर सकते हैं।
- ऊपर बताए गए कार्यों के अलावा आईआरसीटीसी भारतीय रेलवे का प्रचार भी करता है।
IRCTC से Train Status कैसे चेक करे?
यदि आप IRCTC Live Train Status check करना चाहते है तब ये आप आसानी से कर सकते है। इसके लिए लेकिन आपको Internet connection की जरुरत पड़ सकती है। ऐसे बहुत से sites हैं जहाँ पर आप Online IRCTC Live Train Status Check कर सकते है। उनमें से कुछ है।
जानिए RTGS के द्वारा कैसे कर सकते हैं पैसा ट्रान्सफर और RTGS से जुड़ी अन्य जानकारी के बारे में: RTGS Kya Hai और RTGS के द्वारा फण्ड ट्रान्सफर कैसे करें?
IRCTC के फायदे
IRCTC से टिकट बुक करने के कई सारे फायदे है जो कि इस प्रकार है।
- IRCTC के द्वारा आप देश ही नहीं बल्कि विदेश से भी और किसी भी वक्त टिकट बुक किया जा सकता है।
- यह लम्बी लाइन में खड़े रहकर ऑफलाइन टिकट बुक करने की समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है।
- इससे आप कुछ समय में घर बैठे-बैठे ही आप अपने लिए टिकट बुक कर सकते हैं। इससे समय की भी बचत होती है।
- ऑनलाइन माध्यम व नैटबैंकिंग जैसे- Paytm, GooglePay आदि से पेमेंट किया जा सकता हैं।
- तत्काल टिकट बुकिंग की सुविधा उपलब्ध होती है।
- इसके उपयोग से आप अपने ट्रैन के समय और उसके प्लेटफॉर्म नंबर का भी पता लगा सकते हैं।
- ट्रेन के अन्दर से या बाहर से भी आप की लाइव लोकेशन का पता लगा सकते हैं।
- ट्रेन लेट होने या ट्रेन रद्द होने की जानकारी का भी पता लगा सकते हैं।
IRCTC की कस्टमर केयर नंबर क्या है?
IRCTC का कस्टमर केयर नम्बर 0755-6610661 और 0755-4090600 है। यदि आप आईआरसीटीसी से सम्बन्धित कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप इन नम्बर पर कॉल करके पता लगा सकते हैं।
IRCTC के बारे में अन्तिम राय
तो अब आपको समझ आ गया होगा कि IRCTC Kya Hota Hai? जैसा कि हमने बताया IRCTC भारत रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट है, जिसके जरिए आप रेलवे से सम्बन्धित सभी सेवाओं ऑनलाइन लाभ उठा सकते हैं। इसके द्वारा आप अपना रेल की यात्रा का सफर बेहद आसान बना सकते हैं। उम्मीद है, कि अब आप जान गए होंगे कि आईआरसीटीसी की वेबसाइट आपके लिए किस प्रकार उपयोगी है और IRCTC पर अपना अकाउंट कैसे रजिस्टर कर सकते हैं।
यदि अभी भी आपके मन में आईआरसीटीसी से सम्बन्धित कोई सवाल हो, तो आप कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करके हमसे पूछ सकते हैं। हमारी पूरी कोशिश रहेगी कि हम आपको आपके सवालों का जवाब से सकें। साथ ही ऐसी ही नई-नई जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे ब्लॉग Fly Hindi को फॉलो करें।
FAQ: IRCTC से जुड़े सवाल-जवाब
-
IRCTC की फुल फॉर्म क्या है?
IRCTC का फुल फॉर्म है “Indian Railway Catering and Tourism Corporation”.
-
IRCTC किस-किस भाषा में उपलब्ध है?
IRCTC Hindi और English दोनों भाषाओँ में उपलब्ध है।
-
क्या IRCTC से टिकट बुक करना फ्री है?
हाँ, आप फ्री में IRCTC की सभी सुविधाओं का फायदा उठा सकते है।
-
IRCTC का मालिक कौन है?
Indian Railway Catering and Tourism Corporation (IRCTC) का संचालन भारत सरकार (Government of India) के रेलवे मंत्रालय (Ministers of Railways) के द्वारा किया जाता है।
-
आईआरसीटीसी आईडी से अधिकतम कितने टिकट बुक कर सकते है?
एक व्यक्तिगत उपयोगकर्ता एक माह में अधिकतम 6 टिकट बुक कर सकता है।
-
IRCTC ID से किस तरह की सीटें बुक कर सकते है?
आईआरसीटीसी आईडी से आप GN, SS, LD और तत्काल (TQ) कोटा बर्थ/सीटों की बुकिंग की क़र सकते है।