Instagram Followers Kaise Badhaye? 10+ फ्री में फॉलोवर्स बढ़ाने के तरीके

Instagram Followers Kaise Badhaye

दुनिया भर में सबसे अधिक उपयोग की जाने वाली social networking sites में से एक इंस्टाग्राम है। Instagram आपके व्यवसाय को अरब लोगो से अधिक Consumers के बाज़ार तक पहुँचने की अनुमति देता है जो आपकी सामग्री का उपभोग कर सकते हैं और influencers, ambassadors और यहाँ तक कि आप उपभोक्ता भी बन सकते हैं। इंस्टाग्राम एक बहुत ही आशाजनक प्लेटफॉर्म है जो की आजकल हर जगह काफी इस्तेमाल हो रहा है।

सोशल मीडिया ने हमारे जीने का तरीके को बदल दिया है और बहुत से लोग Instagram का बहुत उपयोग करते हैं। कुछ यूजर्स चाहते हैं कि उनके ज्यादा से ज्यादा लोग उन्हें इंस्टाग्राम पर फॉलो करें। आज हम आपको इंस्टाग्राम पर लाखों फॉलोअर्स पाने में मदद करने के लिए ट्रिक्स साझा करेंगे। आइए जानें कि वे क्या हैं?

Instagram Followers फ्री में कैसे बढ़ाये

आपको शायद जानकर हैरानी हो की आप Instagram followers को फ्री में बढ़ा सकते हो। इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं बस कुछ guidelines और techniques को फॉलो करना है। नीचे हमने कुछ ऐसे तरीके बताये हैं जिन्हें इस्तेमाल करके आप आसानी से अपने Instagram followers को बढ़ा सकते हो।

1. अपने Instagram Bio को Optimize करें

यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है कि आपका Instagram profile अच्छा दिखे और उसमें ढेर सारी तस्वीरें और वीडियो हों। आप कौनसी सुविधा प्रदान करते है इसके बारे में भी लिखे। इससे लोग आपको follow करना चाहेंगे और देखेंगे कि आप क्या पोस्ट करते हैं।

आपके Instagram Bio को पढ़के लोगों को समझ में आना चाहीए की आपकी प्रोफाइल पर उन्हें किस तरह की पोस्ट देखने को मिलेगी।

इंस्टाग्राम बायो को edit करने के लिए आपको अपनी प्रोफाइल पर जाना है और edit profile पर क्लिक करना है। Edit profile में bio के सेक्शन में आप अपने बारे में या अपने Instagram पेज के बारे में लोगों को बता सकते हैं।

Bio में आप कुछ कीवर्ड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। कीवर्ड का इस्तेमाल करने से instagram को आपकी प्रोफाइल की कैटेगरी पहचानने में मदद मिलेगी और Instagram उस कैटेगरी में intersted लोगों को आपकी प्रोफाइल recommend करेगा। उदाहरण के लिए यदि आप एक डिजिटल मार्केटर हैं तो अपने बायो में यह कीवर्ड “Digital Marketer” इस्तेमाल कर सकते हैं।

2. Social Media Content Calendar बनाये

अगर Social Media Content Calendar आपके पास होगा तो आपको Instagram पोस्ट का पहले से अंदाजा लगा पाएगे व  आप अपनी पोस्ट को पहले से बना कर या फिर आप पोस्ट को scheduled भी कर पाएँगे। आप  social media management tool का भी इस्तेमाल कर सकते है।

आपको instagram पर साइन इन किए बिना नियमित रूप से Instagram पर तस्वीरें डालने में मदद कर सकता है। यदि आप वास्तव में चाहते हैं कि अधिक लोग आपको Instagram पर फॉलो करें, लेकिन बहुत अधिक मेहनत नहीं करना चाहते हैं, तो आप इस प्रकार के Automated Tools का उपयोग योजना बनाने के लिए कर सकते हैं।

3. Instagram Stories का इस्तेमाल करे

Instagram stories आपको अपने followers को बढ़ाने में मदद करेगी।  यह आपके ब्रांड की performance को बढ़ा सकता है। आप अपनी instagram  stories पर अपने ब्लॉग, अपनी पोस्ट, प्रासंगिक उद्योग पोस्ट, आदि को share कर सकते हैं।

मुमकिन है की आप किसी दिन पोस्ट share ना कर पाओ लेकिन Instagram Stories का उपयोग करके आप अपनी ऑडियंस से हमेशा जुड़े रह सकते हैं।

ऐसे करें इंस्टाग्राम रील आसानी से डाउनलोड: Instagram Reels कैसे Download करें? आसान तरीका

4. Important Stories को प्रोफाइल पर हाईलाइट करें

आप अपनी stories को एक साथ अपनी प्रोफाइल पर शो करना कहते है तो आपको Highlights का उपयोग करना चाहिए और अगर कोई आपकी प्रोफाइल देखता है तो उसे आपका ब्रांड किस बारे में भी पता चलेगा, चूंकि stories बहुत लंबे समय तक नहीं चलती हैं, Highlight लोगों को आपके कंटेंट को देखने का फिर से एक मौका देगा।

Instagram Highlights के ज़रिए आप अपनी achievements या अपने पेज ग्रोथ achievments लोगों के साथ साझा कर सकते हैं। Highlights में ऐसी stories लगाने का प्रयास करें जो लोगों को आपकी प्रोफाइल को फॉलो करने के लिए उत्सुक करें।

5. Daily पोस्ट करे

सुनिश्चित करें कि आप चीजों को नियमित रूप से और इस तरह से पोस्ट करते हैं जो लोगो को समझ में आता है। अपना संदेश स्पष्ट करने के लिए आप योजना बना सकते हैं कि कब पोस्ट करना है और किस बारे में पोस्ट करना है।

जिस तरह आपको आपके फेवरेट टीवी शो का रोजाना इंतजार रहता है, उसी तरह आपके फॉलोवर्स को आपकी पोस्ट का रोजाना इंतजार रहता है। इसलिए अपने फॉलोवर्स को निराश किए बिना रोजाना पोस्ट करने का प्रयास करें।

Instagram पर रोजाना पोस्ट करने से आपकी पोस्ट पर ज्यादा लोगों तक पहुंचने के chances बढ़ जाते हैं, और जब आपकी पोस्ट ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी तो उनमें से कुछ आपको फॉलो भी करेंगें।

6. अपने followers के लिए Give away contests रखें

आप भी कभी-कभी, अपने पेज में अधिक लोगों को दिलचस्पी दिलाने के लिए अपने followers को उपहार दे सकते हैं। एक Instagram Giveaway contests के जरिए आप लोगों को या अपने किसी मित्र को Post like करने, share करने, comment करने या tag करने जैसी चीज़ो के लिए बोल सकते हैं।

Give Away रखने से आपकी प्रोफाइल पर engagmemt भी बढ़ती है।

7. Right time पर पोस्ट करें

अपनी तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर करने के लिए सही समय चुनना महत्वपूर्ण है ताकि अधिक लोग उन्हें देख सकें। आप Insights tab में जाकर  देख सकते हैं कि आपकी पोस्ट को सबसे अधिक लाइक और views कब मिले हैं। इससे आपको अपनी तस्वीरों को share करने और अधिक लोगों तक पहुंचने का सबसे अच्छा समय निकालने में मदद मिलती है।

अपने इंस्टाग्राम इनसाइट्स को समझने के बाद आपको पोस्ट करने के लिए एक सही समय का चुनाव करना है और फिर अपने निर्धारित समय पर ही रोजाना पोस्ट करें।

जाने मोबाइल नम्बर से इंस्टाग्राम आईडी पता करने का तरीका: Mobile Number से Instagram ID कैसे पता करें? असली तरीका

8. Instagram ट्रेंड्स को फॉलो करें

आप जो कहते हैं या करते हैं उसमें अधिक लोगों की दिलचस्पी लेने के लिए, यह जानना महत्वपूर्ण है कि अभी क्या ट्रेंड् चल रहा है। आप जो कह रहे हैं उसे और अधिक रोचक बनाने के लिए आप “in style” शब्दों और विषयों का उपयोग कर सकते हैं। बस सुनिश्चित करें कि आप जिस बारे में बात कर रहे हैं वह आपके दर्शकों के लिए भी महत्वपूर्ण है!

आपने कई बार आप नोटिस किया होगा की अगर कोई गाना वायरल होता है तो सभी लोग उस पर रील बनाने लग जाते हैं। ट्रेंड को फॉलो करते हुए वो लोग ज्यादा से ज्यादा फॉलोवर्स पाने पर फोकस करते हैं।

आपको भी इसी तरह अगर कोई ट्रेंडिंग टॉपिक मिले तो आप उस पर पोस्ट कर सकते हैं। ट्रेंडिंग टॉपिक पर की गई पोस्ट्स जल्दी वायरल होती है और उनसे followers भी अधिक से अधिक मिलने की संभावना बड़ जाती है।

9. Followers से पूछें

अगर आपको कभी नहीं समझ आ रहा की क्या पोस्ट करना चाहिए तो आप अपने followers से भी पूछ सकते है आप इंस्टाग्राम स्टोरी पर “ASK me question” में आप अपनी पोस्ट के बारे में भी पूछ सकते है इससे आपका engagemnt रेट भी बढ़ेगा ।

10. Relevant hashtags का करे इस्तेमाल

Hashtag विशेष शब्दों की तरह होते हैं जो आपकी सामग्री को ऑनलाइन देखने में अधिक लोगों की सहायता करते हैं। यदि आप ऐसे शब्दों का उपयोग करते हैं जो आपके ब्रांड से संबंधित हैं या आप किस बारे में बात करना चाहते हैं, तो अधिक लोग जो उस तरह की चीजें पसंद करते हैं, वे आपको ढूंढ लेंगे। जब लोग आपके हैशटैग को पसंद करते हैं, तो वे आपके ब्रांड को भी पसंद कर सकते हैं!

11. Reels को करें अपलोड

Instagram आये दिन कुछ न कुछ नए फीचर्स लाते रहता है। कुछ समय पहले Instagram पर नया फीचर Instagram Reels आया है। आजकल पोस्ट से ज्यादा engagements इंस्टाग्राम रील्स को मिलती है। इसलिए रोजाना कम से कम 2 रील वीडियो अपलोड करने पर भी फोकस करें। इंस्टाग्राम रील्स जल्दी वायरल होती हैं, और इनसे फ्री में इंस्टाग्राम फॉलोवर्स बढ़ने की संभावना अधिक रहती है।

जानिए उन ऍप्स के बारे में जिनका इस्तेमाल कर आप वीडियो की अच्छी तरह से एडिटिंग कर सकते हैं: सबसे बेस्ट वीडियो एडिटिंग एप्प (Best Video Editing App in Hindi)

12. High-quality images और videos का करें उपयोग

अगर आपकी पोस्ट में images और videos की quality अच्छी नहीं होगी तो आपके followers देखना पसंद नहीं करेंगे। यह ध्यान रखे की आप ऐसी इमेजेज और वीडियोस  जिसे लोग खुद से कनेक्ट कर पाए ।

जानिए 5 से ज्यादा Photo Editing Apps in Hindi के बारे में: 5+ Best Photo Editing Apps in Hindi

13. All formats का करें उपयोग

Instagram एक विशेष ऐप है जो आपको चीज़ों को विभिन्न तरीकों से दिखाने की सुविधा देता है। इससे आपको लोगों को उस चीज़ में दिलचस्पी लेने में मदद मिलती है जिसे आप साझा करना चाहते हैं। इसलिए अपनी बढ़िया चीज़ें दिखाने के लिए आप सभी अलग-अलग तरीकों का उपयोग करें! Instagram पर आप अलग-अलग तरह की चीज़ें शेयर कर सकते हैं। Instagram पर आप निम्न फोर्मट्स में पोस्ट कर सकते हो।

Feed posts

Feed posts वही होती हैं जिनमें सबसे अच्छे चित्र और वीडियो होते हैं। 

Highlight Stories

जहां आप अपनी पुरानी स्टोरीज को भी नई users तक पहुचा सकते है 

Reel

ऐसी वीडियो जो मजेदार और मनोरंजक दोनों होती हैं।

Live video

जब आप लाइव आते  हैं, तो ऐसा लगता है कि आप वास्तविक समय में लोगों से बात कर रहे हैं और उन्हें दिखा सकते हैं कि चीजें कैसे करनी हैं।

Instagram Followers बढ़ाने पर अन्तिम राय

इस लेख में हमने इंस्टाग्राम पर फ्री में फॉलोअर्स बढ़ाने के कुछ आसान और असरदार तरीके बताए हैं। कि कैसे अधिक लोगों को Instagram पर आपको follow करने के लिए प्रेरित किया जाए। इंस्टाग्राम पर popular होने के लिए आप इन tips का उपयोग कर सकते हैं, लेकिन अच्छी पोस्ट होना और अपने फ़ॉलोअर्स से बात करना महत्वपूर्ण है।

सुनिश्चित करें कि आप जानते हैं कि Instagram पर भी सभी नई सुविधाओं का उपयोग कैसे करें। इन सुझावों को आज़माएं और अपने फ़ॉलोअर्स की संख्या में वृद्धि देखें!

आपको बता दें की जब आपके फॉलोवर्स ज्यादा होते हैं तो आपको Instagram Blue Tick मिलने की सम्भवना भी बढ़ जाती है। इसलिए ऊपर बताये गए तरीकों को जरूर इस्तेमाल करें और अपने इंस्टाग्राम फॉलोवर्स की सख्यां को फ्री में बढ़ाएं।

इंस्टग्राम फॉलोवर्स बढ़ाने से जुड़े सवाल – जवाब

  1. इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन फॉलोअर्स होने पर क्या मिलता है?

    जिन लोगों के इंस्टाग्राम पर बहुत सारे फॉलोअर्स हैं, एक मिलियन followers के साथ, वे हर महीने बहुत पैसा कमा सकते हैं, जैसे 1 लाख से 10 लाख रुपये तक। वे और भी अधिक पैसा कमा सकते हैं यदि वे उन कंपनियों के साथ काम करते हैं जो उन्हें अपने उत्पादों को promote करवाना चाहती हैं।

  2. क्या मुझे इंस्टाग्राम पर रोज पोस्ट करनी चाहिए?

    अगर आप चाहते हैं कि बहुत सारे लोग आपकी profile को इंस्टाग्राम पर देखें, तो आपको हर दिन कुछ न कुछ नया पोस्ट करना होगा।

  3. इंस्टाग्राम पर पोस्ट कितने बजे डाले?

    Soical Media Management कम्पनी sprout social ने सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने का सबसे बेहतर समय बताया है, एवं रविवार को पोस्ट करना कम लाभदायक बताया है। इसके अलावा Instagram Post करने के समय को बेहतर जानने के लिए अपने अकाउंट के insights को समझने का प्रयास करें।

Share It