क्या आपने अनजाने में अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल को पब्लिक कर लिए है और अब इसे प्राइवेट कैसे किया जाए इस समस्या में फंस गए हैं। यदि आपका जवाब हाँ है, तो इंस्टाग्राम प्रोफाइल को प्राइवेट करने का समाधान हाजिर है।
आज हम आपको इस लेख में बतायेंगे की आप किस तरह से अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल को प्राइवेट कर सकते हो और दुनिया की नजरों से अपनी प्राइवेट फोटोज को छुपा सकते हो। अपनी प्रोफाइल को प्राइवेट कर लेने के बाद केवल आप जिन्हे फॉलो करते हैं वो लोग ही आपके द्वारा शेयर की गयी पोस्ट्स को देख पाएंगे।
दोस्तों इंस्टाग्राम एक ऐसी सोशल मीडिया वेबसाइट बन गयी है जिसका हमारे देश में लगभग हर उम्र के लोग उपयोग कर रहे हैं। इंस्टाग्राम में कई ऐसे फीचर्स हैं जो यूजर्स को इससे जोड़े रखते हैं। सेलिब्रिटी अक्सर पब्लिक से जुड़ने के लिए इंस्टाग्राम का उपयोग करते हैं।
सेलिब्रिटीज अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल को पब्लिक रखना पसंद करते हैं क्यूंकि वो ज्यादा से ज्यादा लोगों से जुड़ना चाहते हैं। लेकिन एक आम इंसान कई बार अपनी प्रोफाइल को प्राइवेट रखना ही बेहतर समझता है। तो चलिए जानते हैं की यदि आपकी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पब्लिक है तो आप किस तरह से उसे प्राइवेट कर सकते हैं।
Instagram Account प्राइवेट कैसे करें?
इस उद्देश्य के लिए, इंस्टाग्राम एक फ़ीचर प्रदान करता है जिसे ‘Instagram Private Account‘ कहा जाता है। आइए जानते हैं कि आप कैसे अपना Instagram खाता निजी बना सकते हैं:
- Instagram ऐप ओपन करें या अपने ब्राउज़र में इंस्टाग्राम खोलें।
- अपने Instagram username और password डालें और लॉगिन करें।
- ऊपर प्रोफ़ाइल आइकन पर क्लिक करें।
- ऊपरी दाएं कोने में तीन लाइन वाले आइकन पर टैप करें।
- अब “Settings and Privacy” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद “Account Privacy“ पर क्लिक करें।
- अब आपको “Private Account” विकल्प को इनेबल करना होगा।
इस तरह आप बड़ी ही आसानी से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट कर सकते हैं। भविष्य में आप यदि वापस अपने अकाउंट को पब्लिक करना चाहते हैं तो इसी प्रकार सेटिंग्स में आकर आपको Private के जिस बटन को हमने अभी चालू किया है उसे बंद कर देना है।
Instagram Business Account को प्राइवेट करने का तरीका
दोस्तों बिज़नेस या क्रिएटर इंस्टाग्राम अकाउंट टाइप के लिए ऊपर बताये गए तरीकों से पहले कुछ अन्य कदम भी उठाने पड़ेंगे। दरअसल इंस्टाग्राम बिज़नेस एवं क्रिएटर अकाउंट को प्राइवेट करने की सुविधा नहीं देता है।
यदि आपका बिज़नेस अकाउंट है और ऊपर बताये गए स्टेप्स फॉलो करते हैं तो आपको एरर देखने को मिलेगा जिसमें लिखा होगा की आप बिज़नेस अकाउंट को प्राइवेट नहीं कर सकते हैं। इंस्टाग्राम के बिज़नेस अकाउंट को प्राइवेट करने के लिए पहले अपने अकाउंट को पर्सनल अकाउंट में बदलना पड़ेगा।
- अपने इंस्टाग्राम के प्रोफेशनल एवं बिज़नेस डैशबोर्ड में जाएँ।
- ऊपर कोने में दिए सेटिंग के आइकॉन पर क्लिक करें।
- इसके बाद Creator या Business के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब आपको थोड़ा स्क्रॉल करने पर “Switch account type” का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करना है।
- अकाउंट टाइप में पर्सनल अकाउंट सेलेक्ट करना है और आगे बढ़ना है। इस तरह आपका अकाउंट टाइप बिज़नेस या क्रिएटर से पर्सनल अकाउंट में बदल जायेगा।
- इंस्टाग्राम अकाउंट टाइप पर्सनल हो जाने के बाद आप हमने जो शुरआत में तरीका बताया था उसे अपनाकर अपने अकाउंट को प्राइवेट कर पाएंगे।
इंस्टाग्राम बिज़नेस अकाउंट को पर्सनल अकाउंट में बदलने के लिए हमने विस्तार से एक अन्य पोस्ट में भी समझाया है।।
इंस्टाग्राम पर फेमस होना चाहते हैं तो अपनाओ यह तरीके: इंस्टाग्राम पर फेमस होने के लाजवाब तरीके
Instagram खाते को प्राइवेट करने के लाभ
- आपके फ़ोटो और वीडियो केवल आपके फ़ॉलोअर्स को दिखाई देते हैं, अन्य लोगों तक आपकी फ़ोटो और वीडियो पहुंच नहीं पाएगी।
- आपके फ़ॉलोअर्स और जिन्हें आप फ़ॉलो करते हैं उनकी सूची प्राइवेट रहती है।
- बहुत से लोग अपने व्यक्तिगत खातों को निजी रखना पसंद करते हैं।
क्या आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट नहीं कर पा रहे हैं? जानिए कारण
- एक कारण यह हो सकता है कि आपके स्मार्टफोन पर इंस्टाग्राम ऐप का वर्शन अपडेट नहीं हुआ है। यदि आप उन दिशा में आगे नहीं बढ़ सकते हैं, जैसा कि ऊपर बताए गए तरीके से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट पर सेट नहीं कर सकते हैं, तो यह संभावना है कि यह कारण है। तो, अब यह समय आ गया है कि आप अपने ऐप को अपडेट करें।
- आपका एक बिज़नेस अकाउंट हैं। तो संभव है कि आप आसानी से अपने अकाउंट को प्राइवेट में स्विच नहीं कर सकते। इसके लिए आपको सबसे पहले एक पर्सनल अकाउंट पर स्विच करना होगा और उसके बाद ही आप अपनी इंस्टाग्राम प्राइवेसी सेटिंग्स को बदल सकते हैं।
इंस्टाग्राम में collaboration करना बहुत आसान है जानें क्या है तरीका: इंस्टाग्राम Collaboration के बारे में पूरी जानकारी
FAQ: इंस्टाग्राम प्राइवेट करने से जुड़े सवाल-जवाब
-
इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट करने से क्या कोई हमारी फोटो देख सकता है?
नहीं, अगर आपका इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट है तो आपकी पोस्ट या रील्स आपके फोल्लोवेर्स के अलावा कोई नहीं देख पाएगा।
-
इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट करने से क्या कोई हमारी फोटो डाउनलोड कर सकते है?
नहीं, अगर आपका अकाउंट प्राइवेट है तो कोई भी आपकी फोटो और वीडियो डाउनलोड नहीं कर सकता है।