India Navy SSR Medical Assistant Online Form 2025 जारी, ऐसे से करें अप्लाई

  • Post author:
  • Post last modified:मार्च 30, 2025
  • Post category:How To
Indian Navy SSR Medical Assistant Recruitment 2025
Indian Navy SSR Medical Assistant Recruitment 2025

Indian Navy Medical Assistant Recruitment 2025: Join Indian Navy (Nausena Bharti) ने हाल ही में Indian Navy SSR Medical Assistant Recruitment 2025 के सम्बन्ध में अधिसूचना जारी की है। इस अधिसूचना के अनुसार Indian Navy ने Indian Navy SSR Medical Assistant Online Form 2025 प्राप्त करने शुरू कर दिए हैं।

वह सभी उम्मीदवार जो Indian Navy SSR Medical Assistant Vacancy 2025 हेतु अप्लाई करने के लिए इच्छुक है, वह 29 मार्च 2025 से 10 अप्रैल 2025 तक इस रिक्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। Indian Navy Agniveer Recruitment Online Form 2025 से सम्बन्धित सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे पात्रता, आयु सीमा, पद की जानकारी के अलावा ऑनलाइन फॉर्म लिंक और फॉर्म भरने की प्रक्रिया भी निम्नलिखित है।

Overview: Indian Navy SSR Medical Assistant Recruitment 2025

CategoryNew Vacancy
Posts NameIndian Navy Sailors in Medical Branch SSR Medical Assistant 02/2025 & 02/2026 Batch Recruitment
Vacancy Organization Board NameThe Indian Navy (Nausena Bharti)
Indian Navy Official Websitejoinindiannavy.gov.in

Important Dates: Indian Navy SSR Medical Assistant Online Form 2025

Application Start Date (ऑनलाइन आवेदन पत्र की प्रारंभ तिथि)29 March 2025
Last Date to Apply (ऑनलाइन आवेदन पत्र की अन्तिम तिथि)10 April 2025
Last Date of Fee Payment (शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि)10 April 2025
Correction Date (सुधार तिथि)14-16 April 2025
INET Stage I Exam Date (परीक्षा तिथि)May 2025
Admit Card Available (एडमिट कार्ड जारी)Before Exam
Training Start (प्रशिक्षण प्रारंभ)November 2025

Indian Navy Medical Assistant Exam 2025: Application fees

General/OBC/EWS (सामान्य/ओबीसी/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग)550/-
SC/ST (अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति)550/-
  • जीएसटी 18% अतिरिक्त
  • परीक्षा शुल्क का भुगतान ईमित्र सीएससी केंद्र, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से करें।

Indian Navy SSR Medical Assistant Notification 2024: Age Limit Details

  • एसएसआर मेडिकल असिस्टेंट बैच 02/2025 आयु : 01/09/2004 से 29/02/2008 के बीच
  • एसएसआर मेडिकल असिस्टेंट बैच 02/2026 आयु : 01/07/2005 से 31/12/2008 के बीच

Indian Navy SSR Medical Assistant Eligibility 2025

  • भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीवविज्ञान (पीसीबी) के साथ 10+2 इंटरमीडिएट परीक्षा 50% अंकों के साथ।
  • प्रत्येक विषय में 40% अंक।
  • उपस्थित होने वाले उम्मीदवार भी पात्र हैं।
  • अधिक पात्रता विवरण अधिसूचना पढ़ें।

भारतीय नौसेना एसएसआर चिकित्सा सहायक ऑनलाइन फॉर्म 2025 कैसे भरें? (How to Fill Indian Navy SSR Medical Assistant Online Form 2025 in Hindi)

Indian Navy SSR Medical Assistant 2025 Online Form के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इन चरणों का पालन करें:

  • Indian Navy की आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाएं।
  • वेबसाइट पर दी गई “Indian Navy SSR Medical Assistant Recruitment 2025” से सम्बन्धित सभी नियम एवं शर्तें और अधिसूचनाओं को पढ़ें।
  • पोर्टल पर रजिस्टर करें।
  • अपने खाते में लॉग इन करें।
  • ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें।
  • फोटो, हस्ताक्षर और दस्तावेज अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • अंतिम रूप से सबमिट करें और भविष्य में उपयोग के लिए आवेदन का प्रिंट लें।

Apply Online (Through OTR)Click Here
Indian Navy Official WebsiteClick Here

FAQ: Indian Navy Medical Assistant Online Form 2025 से जुड़े सवाल-जवाब

Q.-1 Indian Navy SSR Medical Online Form 2025 Apply करने की अन्तिम तिथि क्या है?

Ans.-Indian Navy SSR Medical Recruitment 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 10 अप्रैल 2025 है।

Q.-3 Indian Navy SSR Medical Recruitment 2025 के लिए फॉर्म फीस क्या है?

Ans.- Indian Navy SSR Medical Online Form 2025 के लिए General/OBC/EWS/SC/ST वर्गों के लिए 550/- रूपये फॉर्म फीस निर्धारित की गई है।

Share It