Bihar Police Constable Recruitment 2025 Online Form जारी, यहाँ से करें अप्लाई

  • Post author:
  • Post last modified:मार्च 27, 2025
  • Post category:How To
Bihar Police Constable Vacancy 2025
Bihar Police Constable Vacancy 2025

Bihar Police Constable Online Form 2025: Central Selection Board of Constable (CSBC) ने हाल ही में Bihar Police Constable Recruitment 2025 के सम्बन्ध में अधिसूचना जारी की है। इस अधिसूचना के अनुसार CSBC ने Bihar Police Constable Online Form 2025 प्राप्त करने शुरू कर दिए हैं।

वह सभी उम्मीदवार जो Bihar Police Constable Vacancy 2025 हेतु अप्लाई करने के लिए इच्छुक है, वह 18 मार्च 2025 से 18 अप्रैल 2025 तक इस रिक्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। Bihar Police Constable 2025 Online Form से सम्बन्धित सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे पात्रता, आयु सीमा, पद की जानकारी के अलावा ऑनलाइन फॉर्म लिंक और फॉर्म भरने की प्रक्रिया भी निम्नलिखित है।

Important: Bihar Police Constable Recruitment 2025 Online Form

CategoryNew Vacancy
Posts NameCSBC Bihar Police Constable Recruitment 2025
Vacancy Organization Board NameCentral Selection Board of Constable (CSBC)
Total Post19838
Official Websitecsbc.bih.nic.in

Important Dates: Bihar Police Constable Online Form 2025

Application Start Date (ऑनलाइन आवेदन पत्र की प्रारंभ तिथि)18 March 2025
Last Date to Apply (ऑनलाइन आवेदन पत्र की अन्तिम तिथि)18 April 2025
Last Date of Fee Payment (शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि)18 April 2025
Exam Date (परीक्षा तिथि)As per Schedule
Admit Card Available (एडमिट कार्ड जारी)Before Exam

Bihar Police Constable Vacancy 2025 : Application fees

General/OBC/EWS/Other State (सामान्य/ओबीसी/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग/अन्य राज्य)675/-
SC/ST (अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति)180/-
  • परीक्षा शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से करें या केवल ई-चालान मोड के माध्यम से ऑफ़लाइन शुल्क का भुगतान करें।

Bihar Police Constable Exam 2025 : Vacancy Details Total : 19838 Post

Minimum Age (न्यूनतम आयु)18 Years
Maximum Age (अधिकतम आयु)25 Years
  • आयु में अतिरिक्त छूट बिहार पुलिस कांस्टेबल विज्ञापन संख्या 01/2025 भर्ती 2025 के अनुसार।

Bihar Police Constable Eligibility 2025

  • पुरुष, महिला उम्मीदवार पात्र हैं।
  • भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण।

Bihar Police Constable Eligibility 2025

PostGeneral/UREWSBCEBCBC FemaleSCSTTotal
CSBC Bihar Police Constable Exam 20257935198323813571595317419919838

Bihar Police Constable Vacancy 2025: Total 1765 Slot / Seats

CategoryMaleFemale
HeightGen / BC : 165 CM,
EBC / SC / ST : 160 CM
All Category : 155 CMS
ChestGen / BC / EBC : 81-86 CMS
SC / ST : 79-84 CMS
Not Available
Running1.6 Km in 6 Minutes1 Km in 5 Minutes
Gola Fek16 Pond Gola Through 17 Feet12 Pond Gola Through 13 Feet
High Jump4 Feet3 Feet

बिहार पुलिस कांस्टेबल ऑनलाइन फॉर्म 2025 कैसे भरें? (How to Fill Bihar Police Constable Online Form 2025 in Hindi)

Bihar Police Prohibition Constable Online Form 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें:

  • Indian Army की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाएं।
  • वेबसाइट पर दी गई “Bihar Police Constable Exam 2025” से सम्बन्धित सभी नियम एवं शर्तें और अधिसूचनाओं को पढ़ें।
  • पोर्टल पर रजिस्टर करें।
  • अपने खाते में लॉग इन करें।
  • ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें।
  • फोटो, हस्ताक्षर और दस्तावेज अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • अंतिम रूप से सबमिट करें और भविष्य में उपयोग के लिए आवेदन का प्रिंट लें।

Apply Online Click Here
CSBC Official WebsiteClick Here

FAQ: Bihar Police Constable Online Form 2025 से सम्बन्धित सवाल-जवाब

Q.-1 Bihar Police Constable Recruitment 2025 Online Form Apply Last Date कब है?

Ans.- Bihar Police Constable Recruitment 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 05 मार्च 2025 है।

Q.-2 Bihar Police Constable Exam 2025 के लिए आयु सीमा कितनी है?

Ans.- Bihar Police Constable Exam 2025 के लिए कम से कम 18 वर्ष जबकि ज्यादा से ज्यादा 25 वर्ष की आयु होनी चाहिए।

Q.-3 Bihar Police Constable Online Form 2025 के लिए फॉर्म फीस क्या है?

Ans.- Bihar Police Constable Online Form 2025 के लिए General/OBC/EWS/Other State के लिए 675/- रूपये जबकि SC/ST सभी वर्गों के लिए 180/- रूपये की फॉर्म फीस निर्धारित की गई है।

Share It