BHU Junior Clerk Recruitment 2025 ऑनलाइन फॉर्म जारी, यहाँ से करें अप्लाई

  • Post author:
  • Post last modified:मार्च 28, 2025
  • Post category:How To
BHU Junior Clerk Recruitment 2025
BHU Junior Clerk Recruitment 2025

BHU Junior Clerk Recruitment 2025: बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) ने हाल ही में Banaras Hindu University Junior Clerk Recruitment 2025 के सम्बन्ध में अधिसूचना जारी की है। इस अधिसूचना के अनुसार BHU ने Banaras Hindu University Junior Clerk Online Form 2025 प्राप्त करने शुरू कर दिए हैं।

वह सभी उम्मीदवार जो BHU Junior Clerk Vacancy 2025 हेतु अप्लाई करने के लिए इच्छुक है, वह 18 मार्च 2025 से 17 अप्रैल 2025 तक इस रिक्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। BHU Junior Clerk Online Form 2025 से सम्बन्धित सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे पात्रता, आयु सीमा, पद की जानकारी के अलावा ऑनलाइन फॉर्म लिंक और फॉर्म भरने की प्रक्रिया भी निम्नलिखित है।

Important: Banaras Hindu University Junior Clerk Recruitment 2025 Online Form

CategoryNew Vacancy
Posts NameBHU Junior Clerk Recruitment 2025
Vacancy Organization Board NameBanaras Hindu University (BHU)
Total Post191
Official Websitebhu.ac.in

Important Dates: BHU Junior Clerk Vacancy 2025

Application Start Date (ऑनलाइन आवेदन पत्र की प्रारंभ तिथि)18 March 2025
Last Date to Apply (ऑनलाइन आवेदन पत्र की अन्तिम तिथि)17 April 2025
Last Date of Fee Payment (शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि)17 2025April
Submit Form Hard Copy (फॉर्म की हार्ड कॉपी जमा करें)2 20252April
Exam Date (परीक्षा तिथि)As per Schedule
Admit Card Available (एडमिट कार्ड जारी)Before Exam

BHU Junior Clerk Online Form 2025 : Application fees

General/OBC/EWS (सामान्य/ओबीसी/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग)500/-
All Category Female (सभी महिला श्रेणी)0/-
SC/ST (अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति)0/-
  • परीक्षा शुल्क का भुगतान ईमित्र सीएससी केंद्र, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से करें।

BHU Junior Clerk Notification 2025: Age Limit as on 17/04/2025

Minimum Age (न्यूनतम आयु)18 Years
Maximum Age (अधिकतम आयु)30 Years
  • आयु में अतिरिक्त छूट आरएसएसबी लाइब्रेरियन ग्रेड III पद भर्ती परीक्षा 2025 भर्ती नियम के अनुसार दी जाएगी।

BHU Junior Clerk Eligibility 2025

  • ऑफिस ऑटोमेशन, बुक कीपिंग और वर्ड प्रोसेसिंग के लिए कंप्यूटर के उपयोग पर 6 महीने के प्रशिक्षण के साथ द्वितीय श्रेणी के साथ स्नातक की डिग्री या
  • एआईसीटीई से कंप्यूटर में डिप्लोमा के साथ द्वितीय श्रेणी के साथ स्नातक की डिग्री
  • कौशल परीक्षण विवरण: अंग्रेजी टाइपिंग: 30 WRM या हिंदी 25 WPM

BHU Junior Clerk Vacancy 2025 Details: Total 191 Post

PostGeneral/UREWSOBCSCSTTotal
BHU Junior Clerk Vacancy 20258020502813191

Submit Hard Copy To (Last Date 22/04/2025)

  • रजिस्ट्रार कार्यालय, भर्ती एवं मूल्यांकन प्रकोष्ठ, होलकर हाउस, बीएचयू, वाराणसी -221005 (उ.प्र.) में 22.04.2025 तक या उससे पहले।

बी एच यू कनिष्ठ लिपिक भर्ती ऑनलाइन फॉर्म 2025 कैसे भरें? (How to Fill BHU Junior Clerk 2025 Online Form in Hindi)

BHU Junior Clerk Online Form 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इन चरणों का पालन करें:

  • BHU की आधिकारिक वेबसाइट bhu.ac.in पर जाएं।
  • वेबसाइट पर दी गई “BHU Junior Clerk Recruitment 2025” से सम्बन्धित सभी नियम एवं शर्तें और अधिसूचनाओं को पढ़ें।
  • पोर्टल पर रजिस्टर करें।
  • अपने खाते में लॉग इन करें।
  • ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें।
  • फोटो, हस्ताक्षर और दस्तावेज अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • अंतिम रूप से सबमिट करें और भविष्य में उपयोग के लिए आवेदन का प्रिंट लें।

Apply Online (Through OTR)Click Here
BHU Official WebsiteClick Here

Q&A: BHU Junior Clerk Online Form 2025 से जुड़े सवाल-जवाब

Ans.-BHU Junior Clerk Recruitment 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 अप्रैल 2025 है।

Ans.- BHU Junior Clerk Recruitment 2025 के लिए कम से कम 18 वर्ष जबकि ज्यादा से ज्यादा 30 वर्ष की आयु होनी चाहिए।

Ans.- BHU Junior Clerk Exam 2025 के लिए General/OBC/EWS के लिए 500/- रूपये, OBC SC/ST वर्गों के लिए 0/- रूपये जबकि All Category Female के लिए 0/- रूपये की फॉर्म फीस निर्धारित की गई है।

Share It