एक फोटो को और भी सुंदर बनाने के लिए फोटो एडिटिंग एप्प बहुत मदद करता है। फोटो एडिटिंग के लिए कई सारे ऍप्स है जिन्हें आप इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे फोटो एडिटिंग ऍप्स के बारे में बताएंगे जिन्हें आप फ्री में इस्तेमाल करके अपनी फोटो में चार चांद लगा सकते हैं।
दोस्तों Google Play Store पर आपको ढेरों कमाल के फोटो एडिटिंग ऍप्स मिल जाएंगें। उनमें से सबसे बढ़िया एप्प को ढूंढना आपके लिए मुश्किल हो सकता है, क्योंकि इसके लिए आपको हर एक एप्प को इनस्टॉल करना होगा और उसे इस्तेमाल करके देखना पड़ेगा। आपके काम को आसान बनाने के लिए हमने कुछ Best Photo Editing App in Hindi की लिस्ट बनाई ही, जिनमें से किसी एप्प को चुनना आपके लिए आसान होगा।
अगर आप एक फोटो एडिटिंग एप्प ढूंढ रहे हो और समझ नही आ ररहा है की कोनसा एप्प सबसे अच्छा है तो आप इस आर्टिकल में बताए हुए किसी भी ऍप्स को इस्तेमाल कर सकते हो, क्योंकि यहाँ पर हमने जितने भी ऍप्स के बारे में बताया है वो सभी एडवांस फीचर्स वाले एवं सर्वाधिक इस्तेमाल करे जाने वाले फोटो एडिटिंग ऍप्स हैं।
1. Adobe Photoshop Express
दोस्तों Adobe Photoshop का नाम तो आपने सुना ही होगा जो कि फोटो एडिटिंग के लिए एक कंप्यूटर सॉफ्टवेयर है। इसके कई मोबाइल ऍप्स भी हैं, उन्हीं में से एक है Adobe Photoshop Express. यह वाकई में एक बढ़िया एडिटिंग एप्प है जिसमें आपको फ्री में कई सारे कमाल के फीचर्स मिल जाते हैं।
इसमें आपको वो सभी फीचर्स मिलेंगे जो कि आप एक फोटो एडिटिंग एप्प में चाहते हैं। Adobe Photoshop Express में आपको 80 से ज्यादा फिल्टर्स के ऑप्शन मिल जाते हैं, जिनका इस्तेमाल आप कर सकते हैं। इसमें आपको कई सारे लुभावने इफेक्ट्स ओर फ्रेम्स भी मिलते हैं ,जिन्हें आप अपनी फोटो में लगा सकते हो।
- इस एप्प से आप फोटो में से noise कम कर सकते हो, और आपकी फोटो की क़्वालिटी को बढ़ा सकते हो।
- इस एप्प में बैकग्राउंड ब्लर करने का फीचर भी है।
- आप अपनी फोटो में stickers, text, border, frame, और watermark ऐड कर सकते हो
- फोटो एडिटिंग के इस एप्प में कलर टेम्परेचर एडजस्ट करने, फिल्टर्स ऐड करने के ऑप्शन भी है।
- इसकी मदद से आप आसानी से अपनी सेल्फी से दाग-धब्बे मिटा सकते हैं।
- फोटो एडिटिंग की इस एप्प में आपको Red Eye Removal, Auto-Fix, Corrections, Perspective Correction, Pop-Color Tool, Image Resize, Blemish Removal, Customization, Text Tool, जैसे कई और फ़ीचर्स भी मिलते हैं। यह इस्तेमाल करने में बहुत ही आसान है।
- यहाँ से फोटो को directly फेसबुक, इंस्टाग्राम,ट्विटर एवं अन्य मिडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया जा सकता है।
2. Pixlr
यह भी एक काफी अच्छा एप्प है इसकी मदद से आप आसानी से अपने फोटो को एडिट कर सकते हैं। Pixlr एप्प में आप दाग धब्बे मिटाने, दाँत सफेद करने, स्किन ग्लोइंग, फेस रिशेप करने जैसे कई सारे एडिटिंग टूल्स हैं। इस एप्प लाइव फोटो एडिटिंग का ऑप्शन भी है, जिससे आप फोटो लेते समय ही फ़ोटो में आवश्यक एडिटिंग कर सकते हो।
फोटो में फिल्टर्स लगाने के लिए Pixlr एक बहुत ही अच्छा एप्प है। यह एप्प फ्री में प्ले स्टोर पर उपलब्ध है, आप इसे डाउनलोड करके अपनी फोटो को एडिट कर सकते हैं।
- Pixlr की मदद से आसानी से फोटो में कलर एडजस्टमेंट कर सकते हो।
- फोटो से दाग-धब्बे (Blemishes) हटाने, Skin Smooth और दांत सफ़ेद करने के फीचर्स भी इस एप्प में है।
- इससे आप अपनी फोटो में Blur effect भी ऐड कर सकते हो।
- Pixlr से आप फोटो में stylish text ऐड कर सकते हो।
- इस एप्प की मदद से आप फोटो में पेंसिल स्केच, पोस्टर, और वाटरकलर जैसे कई इफेक्ट्स जोड़ सकते हो। इसके अलावा इस एप्प में और भी कई फीचर्स हैं जो आपको पसंद आएंगे।
3. Bonfire Photo Editor Pro
फोटो एडिट करने के लिए यह भी एक बहुत अच्छा एप्प है, इस एप्प में 110 से भी ज्यादा इफेक्ट्स मौजूद हैं जो आपको बहुत पसंद आएंगे। एक अच्छी सेल्फी लेने के लिए भी इस एप्प का इस्तेमाल किया जा सकता है। सेल्फी लेते समय यह एप्प अपने आप चेहरे के धब्बों को छुपा देता है, जिससे आपकी फोटो और सुंदर आती है।
सामान्य फोटो एडिटर एप्प के मुकाबले इस एप्प में कई एडवांस फीचर्स हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि इस फोटो एडिट करने वाले एप्प को आप गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाऊनलोड कर सकते हैं।
- इस एप्प में आपको 110 से भी ज्यादा effects और filters हैं।
- Bonfire एप्प में भी अन्य एप्प की तरह Blemish Remove करने का ऑप्शन है।
- इस एप्प की मदद से आप फोटो में अपनी स्किन ग्लो कर सकते हो।
- फोटो में फैंसी इफ़ेक्ट लगा सकते हो।
- इस एप्प से आप फोटो को बिना क्रॉप किये फुल साइज इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर सकते हो।
- फोटो में ब्लर इफ़ेक्ट एड कर सकते हो।
- बेसिक फीचर्स के अलावा इस एप्प में और भी कई खूबियाँ हैं जो आपको इसका उपयोग करने पर पता चलेगी।
4. Fotor Photo Editor
अगर आप उन लोगों में से हैं जिन्हें फोटो एडीटिंग करने में बहुत समस्या आती है, तो यह एप्प आप ही के लिए है। Fotor नाम की इस एप्प में आपको सभी बेसिक से लेकर कुछ एडवान्स फीचर्स भी मिल जाएंगे। इस एप्प की कमाल की बात यह है कि इसे इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है।
इस एप्प में बहुत ही शानदार इफेक्ट्स और फिल्टर्स मौजूद हैं जिनकी मदद से आप अपने फोटो को एकदम प्रोफ़ेशनल तरीके से एडिट कर सकते हो। इसके अलावा इस फोटो एडिटर एप्प की मदद से आप सुंदर Photo collages भी बना सकते हैं।
- Fotor एप्प में बहुत सारे स्पेशल इफेक्ट्स और फिल्टर्स हैं।
- इसके अलावा इस एप्प इस एप्प में कई सारे stickers भी हैं, जिन्हे आप फोटो एडिटिंग में यूज कर सकते हो।
- Fotor एप्प की मदद से आप आसानी खूबसूरत कोलाज बना सकते हो।
- यह एप्प One-click Enhancement फीचर के साथ आता है, जिससे आप एक क्लिक में फोटो में एडिटिंग कर सकते हो।
- Fotor एप्प फ्री में उपलब्ध है लेकिन इसके एडवांस फीचर्स का इस्तेमाल करने के लिए आपको इसका paid subscription लेना होगा।
5. PicsArt
Picsart एक बहुत ही पुराना और बेहतरीन फोटो एडिटिंग एप्प है। इस एप्प में कई सारे फीचर्स हैं, जो इसे एक बेहतरीन फोटो एडिटिंग एप्प बनाते हैं। Picsart में आप अपने फोटो पर stylish text लिखने, background color बदलने, फोटो कोलाज बनाने, फोटो में इफेक्ट्स लगाने जैसे कई काम कर सकते हो।
- इस एप्प में 200 से ज्यादा स्टाइलिश Text Fonts हैं।
- PicsArt की मदद से आप अपनी फोटो में से बैकग्राउंड भी हटा सकते हो।
- Pics Art एक बहुत ही अच्छा एडिटिंग एप्प है। इस एप्प से आप प्रोफेशनल फोटो एडिटिंग कर सकते हो।
- फोटो में बालों का कलर बदल सकते हो, मेकअप कर सकते हो और stickers भी ऐड कर सकते हो।
- बैकग्राउंड या फिर किसी object को ब्लर कर सकते हो।
6. Snapseed
फोटो एडिटिंग के लिए snapseed एक बेहतरीन फोटो एडिटर एप्प है। आपको बता दूं कि यह गूगल का एप्प है, इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह एप्प एडिटिंग के मामले में आपको निराश नहीं करेगा। इस एप्प में फोटो एडिटिंग के लिए एडवान्स फीचर्स हैं, जो इसे और बेहतर बनाते हैं। अगर आपको थोड़ी बहुत भी फोटो एडिटिंग की जानकारी है तो आप इस एप्प की मदद से बहुत अच्छी फ़ोटो एडिट कर सकते हो।
- इस एप्प की मदद से आप फोटो में स्टाइलिश टेक्स्ट एड कर सकते हो।
- Vector Art बनाने के लिए snapseed एक बहुत ही बढ़िया फोटो एडिटिंग वाला एप्प है।
- Snapseed एप्प से आप एक कमाल की फोटो एडिट कर सकते हो। इस एप्प में प्रोफेशनल फोटो एडिटिंग के लिए एडवांस फीचर्स हैं।
क्या आप जानते हैं, आप गेम खेलकर भी पैसे कमा सकते हैं, जानिए: गेम खेलो पैसे जीतो
Photo Editing Apps के बारे में अन्तिम राय
दोस्तों यह थे कुछ कमाल के Best Photo Editors App in Hindi, उम्मीद करता हूँ आपको इनमें से कोई एक एप्प जरूर पसंद आया होगा। हर एक फोटो एडिटर एप्प अपनी जगह पर बेहतर है, क्यूंकि सभी अलग-अलग फीचर्स मिलते हैं। मेने यहाँ पर आपको फोटो एडिट करने का सबसे अच्छे एप्प्स बताये हैं, आप इनमें से कोई सा भी एप्प यूज कर सकते हैं। अगर आप हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट करके अवश्य बताएं और आप कौनसा फोटो एडिटर एप्प यूज करते हो कमेंट करके बताएं।
FAQ: Photo Editing Apps से जुड़े सवाल-जवाब
बेस्ट फोटो एडिटिंग एप्प कौनसे हैं?
Adobe Photoshop, Pixlr, Bonfire Photo Editor Pro, Fotor, PicaArt ऍप्स फोटो एडिटिंग के लिए बेस्ट है।
क्या बिना किसी एप्प के फोटो एडिट कैसे करें?
अगर आप बिना किसी एप्प के अपनी फोटो एडिट करना चाहते हैं, तो अपने फोन की गैलरी में जाकर जिस फोटो को एडिट करना चाहते हैं, उस फोटो को ओपन करना होगा। अब आपको इस फोटो के लिए कई सारे विकल्प दिख रहे होंगें। इन्हीं में से एक विकल्प Editing का होगा। इस विकल्प पर क्लिक करके आप अपनी फोटो एडिट कर सकते हैं।