अगर आप भी ढूंढ रहे है अपनी Personal Apps को Hide करने का तरीका तो आप बिल्कुल सही जगह आए है। आज हम आपको बताएँगे कि आप अपने स्मार्टफोन में App hide kaise kare और कौनसे तरीके अपनाकर आप बिलकुल आसानी से एप्प को अपने फ़ोन में छुपा सकते हैं।
हमारे स्मार्टफोन में कई ऐसे एप्स होते हैं जो हम किसी ओर को दिखाना नहीं चाहते, ऐसे मे जब कोई हमारा फ़ोन हम से मांग ले तो मन मे बड़ी परेशानी हो जाती है।
लेकिन अगर आपने अपने पर्सनल एप्प को अपने फ़ोन में छुपा दिया तो आपके अलावा और कोई उसे नहीं देख पाएगा।
आप जिस एप्प को चाहे उसे अपने फोन में बड़ी आसानी से हाईड कर सकते हो, फिर चाहे आपको टेलीग्राम, इंस्टाग्राम, व्हाट्सप्प, या फेसबुक कोई भी एप्प छुपाना हो। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप अपने फोन में मौजूद एप्प्स को चुटकियों में हाईड करना सीख जाओगे।
App Hide कैसे करे? (How to Hide App in Hindi)
इस लेख में हम आपको बिना किसी थर्ड पार्टी एप्प इंस्टॉल करे और एप्प इंस्टॉल करके हर तरीके से एप्प को हाइड करना सिखाएंगे।
तो चलिए अब जानते है कि app को Hide Kaise Kare. यहाँ हमने एप्प हाईड करने के लिए अलग-अलग तरीके बताये हैं, हर एक तरीके को ध्यान से समझें और अपनी सुविधा के हिसाब से किसी भी एक तरीके का उपयोग कर फ़ोन में एप्प छुपाएं।
बिना किसी एप्प के एप्प हाइड करे
अगर आपको समझ नहीं आ रहा है की आप बिना कोई अतिरिक्त एप्प डाउनलोड किए अपने स्मार्टफोन की एप्स को कैसे छुपा सकते हो तो इसके लिए हमने यहां एक तरीका बताया है। चलिए जानते हैं की बिना किसी एप्प के एप्प हाइड कैसे किया जाता है।
- अगर Android Smartphone users किसी एप्प को हाईड करना चाहते है तो इसके लिए आपको अपने फ़ोन की सेटिंग में जा कर Search Bar में Hide App type के ऑप्शन को सर्च करना होगा।
- अब स्क्रीनशॉट में दिखाए अनुसार आपको हाईड एप्प का ऑप्शन दिखेगा। हो सकता है आपके फ़ोन में यह थोड़ा अलग नाम से आपको दिखे पर Hide App जरूर लिखा होगा। आपको इस हाईड एप्प के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इसमें आपको हाईड का ऑप्शन मिलेगा उसे सेलेक्ट करे और जिस App को हाईड करना चाहते है उसे choose कर ले।
खास बात – हर फ़ोन में फीचर्स अलग होते है व साथ में सभी फ़ोन की सेटिंग भी अलग होती है तो आप इसलिए सेटिंग में जाकर हाईड app को सर्च करे। हाईड एप्प सर्च करने के बाद ऊपर बतायी हुई प्रक्रिया को फॉलो करें और अपने फ़ोन में बिना कोई अतरिक्त एप्प डाउनलोड किये पर्सनल एप्स को छुपाएं।
आपको Android फ़ोन के किसी किसी फ़ोन जैसे Samsung, OnePlus और Xiaomi आदि में ही hide app का ऑप्शन मिलेगा और आप अपनी App को करने के बाद इसमें पासवर्ड भी सेट कर सकते है।
Hide किये हुए एप्प को Unhide कैसे करे?
आपको App को unhide करने के लिए Phone की Settings> Apps में जाना है वहाँ All Apps की List में जाकर आपको Disable Apps का Option पर क्लिक करना है। इसके बाद आप Disable App Enable पर जाकर आपको Disable App Enable करना है ऐसे करते ही आपकी App Unhide हो जाएगी।
मोबाइल बिजली की गति से चार्ज होगा बस ये उपाय करलो: Mobile Fast Charge कैसे करे? Fast Charging Tips
लॉन्चर एप्स की मदद से एप्प हाइड करें
अगर आप अपने फ़ोन में एक ओर एप्लिकेशन इंस्टाल करने के लिए तैयार हो तो आप फ़ोन लॉन्चर एप्स डाउनलोड कर सकते हो। यह लॉन्चर एप्स आपके फ़ोन को तो नया लुक देते ही हैं पर साथ में यह आपके पर्सनल एप्स को छुपाने में भी आपकी सहायता करते हैं। नीचे हमने बताया है की आप इन लॉन्चर एप्स की मदद से कैसे अपने फ़ोन में किसी भी एप्प को छुपा सकते हैं।
1. Nova Launcher की मदद से एप्प हाईड करें
- Nova Launcher App को आपको फ़ोन के प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा। नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके आप डायरेक्ट नोवा लांचर के प्लेस्टोर पेज पर पहुँच जायेंगे।
- App को ओपन करने के बाद इसे default सेटिंग के रूप में सेट कर दे।
- इसके बाद आपको app की सेटिंग में जाकर App Driver को सेलेक्ट करना है वहां आपको हाईड app का ऑप्शन मिलेगा। आप फिर इसमें चुने के आप किस app हाईड करना चाहते है और उसे सिलेक्ट करके Hide कर दे।
ऐप हाईड हो जाने के बाद आप जानना चाहते है की आप उन apps को देखना चाहते है तो इसके लिए आपको app के मेनू ऑप्शन पर जाना होगा और जिन app को अपने टिक करके हाईड किया था अब उन्हें unhide करके सेव ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
2. Apex Launcher की सहायता से एप्प हाईड करें
Apex Launcher आपको play स्टोर पर आसानी से मिल जाएगी। यह आप आपको अपनी पर्सनल फाइल्स छुपाने में मदद करेगी। आप इसके फ्री वाला version का इस्तेमाल करे।
- सबसे पहले इस app को अपने प्ले स्टोर से डाउनलोड कर ले।
- इनस्टॉल करने के बाद app को ओपन कर ले वह इसके बाद ‘Apex Setting’ में जाकर ‘Drawer Settings’ में जाये।
- आपको उसमे Hidden Apps का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे।
- यहाँ आपको सारी installed ऐप्प्स मिल जाएगी आप ऑप्शन पर टिक कर उसके Hide कर सकते है।
3. Solo Launcher App से एप्प हाईड करें
Solo Launcher App काफी popular apps में गिनी जाती है आप यह आपको Play Store पर देखने को मिल जाएगी।
- Solo Launcher App को प्लेस्टोर से इन्सटाल करने के बाद इसे ओपन करना होगा।
- app में आपको मेनू का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करना होगा।
- Menu Option पर click करते ही आपको Hide App का Option मिल जाएगा, फिर आपको Hide App पे click करना हैं।
- इसके बाद आपके सामने मोबाइल की सभी App आ जाएगी आप अपनी मनपसंद को टिक करके हाईड कर सकते है।
4. Poco Launcher App का इस्तेमाल कर एप्प हाईड करें
- Apps को हाईड करने के लिए आपको Google Play Store से Poco Launcher App करना है।
- डाउनलोड होते है इससे ओपन करना है ओपन करने पर आपको एक pop-up आएगा आपको इसे Default Launcher के रूप में सेट कर दे।
- फिर आपको App Drawer के ऑप्शन पर जाना हैं।
- क्लिक करने के बाद आपको Right Side से Left Side को दो बार Swipe करना है यह करते ही आपके फ़ोन में Hide App शो हो जाएगा।
- आपको अब एक पासवर्ड सेट करना है।
- पासवर्ड सेट करने के बाद आपको Hide Apps के Option पर जाकर क्लिक करना है ऐसा करते ही आपकी ऐप हाइड हो जाएगी।
निष्कर्ष: एप्प हाईड करने के लिए अंतिम सुझाव
एप्प हाइड करने के साथ में आपको एप्प को unhide करना भी आना चाहिए वरना आपके लिए छुपाए हुए एप्प को ढूंढना मुश्किल हो सकता है। हमने इस लेख में एप्प को हाइड करने के साथ उसे unhide करने का तरीका भी बताया है, इसलिए इसे ध्यान से पढ़ना और समझना आपके लिए आवश्यक है।
इस लेख में हमने App hide kaise kare से संबंधित अधिकतम जानकारी आपको देने का प्रयास किया है। अगर अभी भी एप्प हाइड कैसे करे इसे संबंधित आपके मन में कुछ सवाल हैं तो आप कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं।
FAQ: App Hide करने से जुड़े सवाल – जवाब
क्या मोबाइल में ऐप को छुपाना चाहिए?
कभी कभी कुछ ऐसी App या पर्सनल फाइल्स होती जिसे आप दूसरो को दिखाना नहीं चाहते है पर अगर आपके पास कोई ऐसा है जो आपका फ़ोन का इस्तेमाल करता है तो ऐसे में आप App Ko Hide कर सकते है।
मैं एंड्रॉइड पर छिपे हुए ऐप्स कैसे ढूंढूं?
इसके लिए आपको अपने फ़ोन की सेटिंग पर जाना है।
फिर ऐप्स को searchbar में सर्च करना है।
ऐसा करते ही आपको आपके फ़ोन की सभी डाउनलोड आप दिख जाएगी।