Reliance Jio के एक के बाद एक ऑफर्स और प्रोडक्ट्स ने धूम मचा रखी है । Relaince Jio सिम, फ़ीचर फ़ोन, और गीगा फाइबर के बाद अब एक स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है । Relaince Jio का यह स्मार्टफोन Jio Phone की Series का यह तीसरा फ़ोन Jio Phone 3 होगा । Jio Phone 3 स्मार्टफोन को लेकर काफी चर्चा चल रही है, सभी इसकी बुकिंग करने के लिए बहुत ही उत्सुक हैं, और जानना चाहते हैं की आखिर जिओ फ़ोन 3 कैसे बुक करें।
आपको याद होगा बुकिंग शुरू होने के कुछ समय बाद ही Jio Phone 1 और Jio Phone 2 बहूत ही जल्द Out Of Stock हो गए थे, और लोगों को बुक करने के लिए इंतज़ार करना पड़ा था । Jio Phone 3 की भारी डिमांड के चलते हो सकता है कि इस बार भी फ़ोन जल्दी ही आउट ऑफ स्टॉक हो जाये, तो अगर आप नहीं चाहते कि Jio Phone 3 को बुक करने के लिए आपको इंतज़ार करना पड़े तो उसके लिए आपको बुकिंग शुरू होने के बाद तुरंत इसे बुक करना होगा।
तो अगर आप Jio Phone 3 Kaise Book Kare और इसे बुक करना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें यहां पर दी हुई Jio Phone 3 Ki Jankari आपके लिए मददगार साबित होगी ।
Jio Phone 3 Kaise Book Kare
दोस्तों आप दो तरीकों से जिओ फ़ोन 3 आर्डर कर सकते हैं, Online Booking और Offline Booking. जिओ फ़ोन 3 लॉन्च होने के बाद आप इसे नीचे दिए तरीकों से बुक कर सकते हो ।
जियो फोन के गर्म होने पर करें यह उपाय: Jio Phone जियो फोन गर्म होता है तो क्या करें ?
Jio Phone 3 Online Booking Kaise kare
जिओ फ़ोन 3 को आप जिओ की ऑफिशियल वेबसाइट और My Jio App से बुक कर सकते हैं ।
आपको वेबसाइट और एप्प पर Jio Phone 3 लॉन्च होने के बाद जिओ फोन 3 का एक बैनर दिखेगा । आपको उस पर क्लिक करना है । उसके बाद आपके सामने एक फॉर्म आ जायेगा आपको उसे भरना है, ओर सबमिट बटन पर क्लिक करना है, इस तरह से आप जिओ फ़ोन 3 को प्री-बुक कर सकते हैं । जब आप फ़ोन को प्री-बुक कर देंगे तो उसके बाद आप इसे बुकिंग शुरू होने पर आर्डर कर सकते हैं ।
Jio Phone 3 Offline Kaise Book Kare
जिओ फ़ोन 3 लॉन्च होने के दो से तीन महीने के अंदर ही स्टोर पर भी उपलब्ध हो जाएंगे, तो आप इसे ऑफलाइन भी बुक कर पाएंगे। जिओ फ़ोन 3 को ऑफलाइन बुक करने के लिए आपको अपने नजदीकी जिओ स्टोर पर जाना है । वहाँ पर जाकर आप Jio Phone 3 को बुक कर सकते हैं।
Jio Phone 3 Booking on Amazon, and Flipkart
दोस्तों अगर आप जानना चाहते हैं कि Amazon और Flipkart के माध्यम से Jio Phone 3 Booking Kaise Kare तो आपको बता दें जिओ फ़ोन 3 लॉन्च होने के कुछ दिन बाद आप इसे Amazon, और Flipkart से भी ऑर्डर कर पाएंगे। दोस्तों जब भी Jio Phone 3 अमेज़न और फ्लिपकार्ट पर Available होगा आपको यहाँ पर लिंक मिल जाएगा।
जानिए जियो फोन में व्हाट्सएप्प चलाने के आसान तरीके के बारे में: Jio Phone me WhatsApp kaise chalaye | How to use WhatsApp on Jio Phone
Jio Phone 3 Specification in Hindi
दोस्तों जिओ की तरफ से अभी तक जिओ फ़ोन 3 की स्पेसिफिकेशन को लेकर कोई सुचना नहीं दी गयी है, लेकिन Jio के इस स्मार्टफोन में निम्न फीचर्स होने की आशंका है ।
Performance | MediaTek |
Storage | 64 GB |
Camera | 5 MP |
Battery | 2800 mAh |
Display | 5″ (12.7 cm) |
RAM | 2 GB |
Front Camera | 2 MP |
Rear Camera | 5 MP |
Display | 5 inches |
Audio Jack | 3.5 mm |
जिओ फ़ोन 3 की कीमत
Reliance Jio ने जिओ फ़ोन 1 और जिओ फ़ोन 2 एक सामान्य मूल्य पर लॉन्च किया था, उसी तरह अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाला Jio Phone 3 भी मिड रेंज पर ही लॉन्च किया जायगा। अब आप सोच रहे होंगे की Jio Phone 3 Ki Kimat Kitni Hai या कितनी होगी तो आपको बता दें कि Jio Phone 3 Ki Kimat 4,500 रूपए अनुमानित बताई जा रही है।
क्या आप जानते है, आप अपने जिओ फोन में लाइव आईपीएल भी देख सकते हैं: Jio Phone Me IPL Live Kaise Dekhe – पूरी जानकारी हिंदी में।
Jio Phone बुक करने पर अन्तिम राय
दोस्तों अब आपको पता चल गया होगा की Jio Phone 3 Kaise Book Kare, फ़िलहाल Jio Phone 3 मार्केट में नहीं आया है, जब भी कंपनी जिओ फ़ोन को लेकर कोई ऑफिशल Announcement करेगी आपको इस आर्टिकल के माध्यम से जायेगा। अगर आपके मन जिओ फ़ोन 3 से संबंधित कोई भी सवाल है तो आप नीचे कमेन्ट कर सकते हैं।