इंटरनेट और सोशल मीडिया की दुनिया में तेजी से बदलाव हो रहा है। दैनिक जीवन में शेयर करने की आदत और आवश्यकता के कारण लोग आपस में जुड़े रहने के लिए नए-नए तरीके ढूंढ रहे हैं। इसी के साथ ही अब ट्विटर को टक्कर देने के लिए Meta ने ‘Instagram Threads’ को लॉन्च कर दिया है। लेकिन क्या आप जानते हैं की Threads app kya hai अगर नहीं तो आपको इसके बारे में जरूर जानना चाहिए।
इसमें कोई दोराहा नहीं कि आने वाले समय में यह एक बहुत बड़ा प्लेटफॉर्म बनने वाला है, क्योंकि लॉन्च होने के बस कुछ समय बाद ही Threads पर दुनिया भर से लाखों की संख्या में यूजर एक्टिव हो गए थे और दिनों-दिन इनकी संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है।
यदि आप एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं और इंस्टाग्राम थ्रेड्स के बारे में जानना चाहते हैं, तो आपके लिए हमारी यह पोस्ट बेहद लाभदायक साबित होने वाली है। आइये जानते हैं, Threads app क्या है” के बारे में विस्तार से।
Threads app Kya Hai? (What is Threads App by Instagram in Hindi)
Threads App मेटा कंपनी की तरफ से एक नया सोशल मिडिया एप्प है। इस एप्प का उद्देश्य इंस्टाग्राम की तरह विडिओ, एवं फोटो कंटेंट के बजाय टेक्स्ट कंटेंट पर फोकस करना है।
Threads App लोगों को अपने विचारों को शब्दों की माध्यम से लोगों तक पहुंचाने में मदद करता है। थ्रेड्स एप्लीकेशन को Twitter का प्रतिद्वंदी भी कहा जा रहा है क्यूंकि इसमें और ट्विटर में काफी हद तक समानता है।
Threads App कैसे इस्तेमाल करें? (How to use Threads App in Hindi)
Threads App का इस्तेमाल ट्विटर की तरह ही किया जाता है और इस एप्प पर यूजर्स को 500 कैरेक्टर तक पोस्ट करने की अनुमति दी गई है। आप थ्रेड्स में पांच मिनट तक के लिंक, फोटो और वीडियो शामिल कर सकते हैं।
इस एप्प में आप ट्विटर की तुलना में ज्यादा कैरेक्टर और लंबे वीडियो पोस्ट कर सकते हैं। थ्रेड पर आप अधिकतम 500 कैरेक्टरों में पोस्ट कर सकेंगे और 5 मिनट तक की वीडियो शेयर कर सकेंगे। आप फोटो और वीडियो को भी पोस्ट कर सकते हैं।
यह एप्प आपको थ्रेड पर मौजूद लोगों की पूरी सूची दिखाएगी, और आप उनमें से किसी को भी फॉलो कर सकेंगे। इसके साथ ही, जिन लोगों को आप इंस्टाग्राम पर फॉलो कर रहे हैं, उन्हें आप एक साथ फॉलो कर सकेंगे।
आप थ्रेड पर अपनी प्रोफाइल को पब्लिक या प्राइवेट रख सकते हैं। जो लोग 16 वर्ष से कम उम्र के हैं (कुछ देशों में 18 वर्ष से कम), उन्हें अपनी प्रोफाइल प्राइवेट ही रखने का ऑप्शन दिया गया है।
इस एप्प का उपयोग 12 साल से ज्यादा उम्र के लोग कर सकते हैं और यह 31 भाषाओं में उपलब्ध है।
Threads App में अकाउंट कैसे बनाये?
अगर आप थ्रेड्स एप्प को इस्तेमाल करना चाहते है तो आपको इस के लिए प्ले स्टोर से थ्रेड्स एप्प को डाउनलोड करना होगा।
आपको थ्रेड्स एप्प को यूज करने के लिए एक अलग अकाउंट नहीं बनाना है आपको बस अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट की id से ही इसमें लॉगिन कर सकते हैं।
Threads App par account kaise banaye
- सबसे पहले Play Store ओपन करें।
- फिर Threads app डाउनलोड कर लें।
- अब आप अगर आपके पास पहले से ही एक इंस्टाग्राम अकाउंट है तो आप उसी से थ्रेड एप्प में लॉगिन कर सकते हैं। लेकिन यदि आप एक नए इंस्टाग्राम अकाउंट से एक नया थ्रेड अकाउंट बनाना चाहते हैं तो पहले एक इंस्टाग्राम अकाउंट बना लें।
- थ्रेड एप्प ओपन करें, लॉगिन स्क्रीन पर आपको आपके सभी इंस्टाग्राम आईडी दिख जाएगी। आप जिस भी आईडी से थ्रेड एप्प में अकाउंट बनाना चाहते हैं उस पर क्लिक करें।
- इसके बाद Thread App में आपको अपनी प्रोफाइल और बायो को इंस्टाग्राम से इम्पोर्ट करने का ऑप्शन मिलेगा। इससे आपकी इंस्टाग्राम पर जो प्रोफाइल और बायो आपने सेट किया है वो ही आटोमेटिक आपके थ्रेड एप्प के लिए भी सेट हो जायेगा।
बस इतना करते ही आपका Thread Account बनकर तैयार है।
दोस्तों thread app डाउनलोड करने के बाद अपनी इंस्टाग्राम आईडी से लॉगिन ऑप्शन से केवल एक क्लिक में आप thread app में लॉगिन कर सकते हैं। यदि आप एक नई अकाउंट बनाना चाहते हैं जिसके लिए आपके पास इंस्टाग्राम अकाउंट भी नहीं है तो पहले आपको इंस्टाग्राम अकाउंट बनाना होगा क्यूंकि thread app में लॉगिन करने के लिए इंस्टाग्राम आईडी ही एकमात्र जरिया है।
Threads App पर पोस्ट कैसे करें?
Threads App पर पोस्ट करना बहुत ही आसान है। नीचे हमने थ्रेड्स एप्प पर पोस्ट करने के लिए एक Quick Guide दी है।
- सबसे पहले Threads App ओपन करें।
- अब पोस्ट करने के लिए एप्लीकेशन में निचे की और बीच में दिए गए पेंसिल के बटन पर क्लिक करें।
- अपना मैसेज टाइप करें और आवश्यकता हो तो वीडियो एवं फोटो Attach करें।
- मैसेज टाइप करने के बाद पोस्ट के बटन पर क्लिक करें।
इस तरह आप आसानी से Threads App पर पोस्ट कर सकते हैं।
Threads Account Delete कैसे करें? (How to Delete Threads Account)
यदि आप थ्रेड्स प्रोफाइल को हटाना चाहते हैं, तो यह संभव नहीं है। थ्रेड्स प्रोफाइल और संबंधित डेटा को हटाने के लिए आपको अपना इंस्टाग्राम अकाउंट हटाना होगा। इसका मतलब यह है कि जब तक आप अपना इंस्टाग्राम अकाउंट हटाते नहीं हैं, तब तक थ्रेड्स को छोड़ने का कोई और ऑप्शन नहीं है।
आपको बता दें की Instagram और Thread app दोनों एक ही लॉगिन आईडी से काम करते हैं तो यदि आप थ्रेड अकाउंट डिलीट करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करना होगा।
Threads Account Deactivate कैसे करे? (Deactivate Threads Account)
आपको बता दें की माना आप थ्रेड अकाउंट बिना इंस्टाग्राम डिलीट किये डिलीट नहीं कर सकते लेकिन आपके पास Thread अकाउंट को डीएक्टिवेट करने का भी एक तरीका है। Tread Account Deactivation से आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता बस आपकी thread अकाउंट की हाईड हो जाता है। आप एक समय बाद चाहें तो वापस अपना अकाउंट एक्टिवेट भी कर सकते हैं।
ध्यान दें कि थ्रेड्स प्रोफाइल को हटाने से आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। हालांकि, अगर आप अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डीएक्टिवेट करते हैं, तो आपकी थ्रेड्स प्रोफाइल भी डीएक्टिवेट हो जाएगी।
चलिए जानते हैं Threads account deactivate कैसे करते हैं।
- अपनी प्रोफाइल पर जाएं।
- डिस्प्ले प्रोफाइल फोटो के ऊपर, ऊपरी दाएं कोने पर ‘डबल डैश’ आइकन पर टैप करें और ऑप्शन पर जाएं।
- अकाउंट पर टैप करें, फिर “प्रोफाइल डीएक्टिवेट करें” टैप करें।
- “थ्रेड प्रोफाइल को डीएक्टिवेट करें” पुष्टि करें। इससे आपकी थ्रेड्स प्रोफाइल डीएक्टिवेट हो जाएगी।
एक बार जब आप थ्रेड्स के लिए साइन अप कर लेते हैं, तो आप केवल अपनी प्रोफाइल को टेम्परेरी रूप से डीएक्टिवेट कर सकते हैं। एक और बात यह है कि आप सप्ताह में केवल एक बार ही अपनी थ्रेड्स प्रोफाइल को डीएक्टिवेट कर सकते हैं।
अपनी Thread Profile डीएक्टिवेट करने के बाद यदि कभी आपको वापस Threads यूज़ करने का मन करता है तो आप अपनी प्रोफाइल में अकाउंट सेक्शन में जाएँ और प्रोफाइल को एक्टिवेट करके Threads App को एन्जॉय करें।
Threads और Twitter में अन्तर
सभी का कहना है कि ट्विटर और थ्रेड्स समान एप्लीकेशन है। लेकिन अभी भी कई लोगों के मन में यह सवाल है कि क्या यह पूरी तरह से एक जैसे हैं, अगर आप यह जानना चाहतें हैं, तो इसके लिए हमने नीचे आपको कुछ ऐसी बातों के बारे में बताया है, जिनके आधार पर आप इसका निर्णय आसानी से ले सकते हैं और समझ सकते हैं कि इन दोनों में कितनी समानताएं हैं।
- Threads app फिलहाल आइओएस और एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म्स के लिए ही उपलब्ध है, यूजर इसे डेक्सटॉप पर ओपन नहीं कर सकते हैं, जबकि ट्विटर को अपने यूजर्स को यह सुविधा प्रदान करता है।
- इसके साथ ही थ्रेड्स में प्राइवेट मैसेज करने की सुविधा भी नहीं है, जबकि ट्विटर पर यूजर्स प्राइवेट चैट के द्वारा पाने फ्रेंड्स और फॉलोवर्स से जुड़ सकते हैं।
- इंस्टाग्राम थ्रेड्स पर यूजर्स को अपने मैसेज को 500 कैरेक्टर में लिख सकते है, जबकि ट्विटर पर इसकी लिमिट 280 कैरेक्टर की है और ब्लू टिक यूजर्स के लिए यह लिमिट 25 हजार कैरेक्टर की होती है।
- थ्रेड्स एप्प के होमपेज पर अभी ट्रेंडिंग टॉपिक का ऑप्शन उपलब्ध नहीं है, जबकि ट्विटर पर आपको ट्रेंडिंग टॉपिक का एक सेपरेट पेज देखने को मिलता है, जहाँ पर आप ट्विटर पर चल रहे ट्रेंड को बड़ी आसानी से देख सकते हैं।
ऊपर बताए गए बिन्दु के आधार पर हम यह सकते हैं कि ट्विटर और थ्रेड्स कुछ हद तक समान हैं, लेकिन पूरी तरह नहीं। आइये अब जानते हैं, थ्रेड्स एप्प के बारे में कुछ रोचक तथ्यों के बारे में।
Meta Threads App से जुड़े कुछ रोचक तथ्य
थ्रेड्स एप्प फेसबुक और ट्विटर की तरह सोशल मिडिया एप्प है। इसे Meta की टीम ने बनाया है। इस एप्प में ट्विटर की तरह ही अपने ओपिनियन साझा कर सकते हैं। यहां यूजर्स तक के पोस्ट लिख सकते हैं।
- Threads app को लॉन्च होने के केवल 3 दिन के अन्दर ही 5 करोड़ यूजर्स ने डाउनलोड किया है।
- Threads app एक साथ 100 से ज्यादा देशों में लॉन्च किया गया, इसमें भारत सहित अन्य बड़े बड़ी अर्थव्यवस्थाएं शामिल है।
- Threads में आप अपनी पोस्ट में 500 कैरेक्टर के शॉर्ट मैसेज के साथ तस्वीर, लिंक और वीडियो भी शेयर कर सकते हैं।
- इंस्टाग्राम यूजर्स बस एक क्लिक के जरिए बड़ी आसानी से अपना थ्रेड्स अकाउंट बना सकते हैं।
- Threads app पूरी तरह से फ्री है।
निष्कर्ष: Threads App पर अंतिम शब्द
दोस्तों अब आपको यह समझ आ गया होगा कि Threads app क्या होता है और इसका उपयोग आप कैसे कर सकते हैं। साथ ही आपको यह भी पता लग गया होगा कि Threads app पर अकाउंट कैसे बनाएं। यदि आप एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं तो आपको इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए, क्योंकि जिस तेजी के साथ लोग इस प्लेटफॉर्म पर एक्टिव हो रहे हैं, जल्द ही यह एक ऐसा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बन जायेगा जहाँ आप करोड़ों लोगों से जुड़ पाएंगे।
इस पोस्ट में हमने आपको थ्रेड्स एप्प से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी देने की कोशिश की है, लेकिन अगर फिर भी आपके मन में थ्रेड्स एप्प से सम्बन्धित कोई प्रश्न हो तो आप कमेन्ट के द्वारा हमसे पूछ सकते हैं। हमारी टीम आपको आपके सवालों के जवाब अवश्य देगी।
आपको हमारी यह पोस्ट Threads app Kya hai कैसी लगी, कमेन्ट करके जरूर बताएं। साथ ही इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें और ऐसी ही नई-नई जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे ब्लॉग Fly Hindi को फॉलो करना न भूलें।
FAQ: Threads से जुड़े सवाल – जवाब
-
क्या Threads App सुरक्षित है?
Threads एप्लिकेशन के डेटा प्राइवेसी डिस्क्लोजर के अनुसार, यह व्यापक रूप से व्यक्तिगत जानकारी एकत्रित कर सकता है, जिसमें स्वास्थ्य, वित्तीय, संपर्क, ब्राउज़िंग और खोज इतिहास, स्थान डेटा, खरीदारी और “संवेदनशील जानकारी” शामिल हो सकती है।
-
Threads App किसके लिए है?
थ्रेड्स मेटा का नवीनतम सोशल मीडिया एप्प है, जो ट्विटर के साथ सीधे जुड़ा हुआ है। इसके माध्यम से आप अपने अनुयायियों के साथ छोटे संदेश साझा कर सकते हैं। यह आपको टेक्स्ट, फ़ोटो, लिंक और वीडियो पोस्ट करने की सुविधा प्रदान करता है।
-
Threads App कब लांच हुआ था?
Meta द्वारा Threads App की लॉन्चिंग 6 जुलाई 2023 की गयी थी।