बहुत से लोग इंटरनेट पर काम करने के लिए कंप्यूटर से ज्यादा स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं। हमारे देश में कंप्यूटर से ज्यादा लोगों के पास स्मार्टफोन है। कुछ लोग अपने फोन पर हिंदी में लिखना चाहते हैं, लेकिन उन्हें समझ नहीं आता की mobile me hindi typing kaise kare.
आपको बता दें की मोबाईल में हिंदी मे टाइप करने के लिए खास Software/Apps की जरूरत होती है।
अगर आपके फोन में हिंदी लिखने के लिए कोई खास Software/App नहीं है तो आप हिंदी में टाइप नहीं कर पाएंगे। लेकिन चिंता न करें, हम आपको आपके मोबाइल पर हिंदी में टाइप करने का सबसे अच्छा तरीका बताएंगे।
Mobile में हिंदी टाइपिंग कैसे करें?
अगर आप अपने स्मार्टफ़ोन में हिंदी में लिखना चाहते हो तो उसके लिए आपको एक हिंदी कीबोर्ड एप्लीकेशन की आवश्यकता होगी। वैसे आप चाहे तो आपके Phone में जो कीबोर्ड पहले से इंस्टॉल आता है, उसकी भाषा भी हिंदी में बदल सकते हो।
परंतु उस कीबोर्ड पर आपको हिंदी लिखने में मुश्किल होगी क्योंकि उसमें आपको “क ख ग” अक्षर टाइप करके हिंदी लिखनी होगी।
हम आपको जो तरीका बताऐगे उसमे आप जिस तरह व्हाट्सएप चैट करते हैं वैसे हिंदी में लिख सकते हो, अर्थात hinglish में लिखेंगे और वो हिंदी में बदल जायेगा (जैसे कि: ram-राम)। इस तरह आप आसानी से हिंदी में टाइप कर पाओगे।
चलिए एक-एक करके इन सभी एप्स का उपयोग करके फोन में हिंदी में टाइप करना सीखते हैं।
1. Google Gboard
गूगल द्धारा बनाया गया Gboard App हिंदी टाइपिंग करने का सबसे अच्छा तरीका है। आप इस अप्प को Google Play Store से डाउनलोड कर सकते है। Google GBoard में कई ऐसे फीचर्स है जिसके बारे में कई लोग नहीं जानते है।
इस एप में आपको फोन या टैबलेट पर विभिन्न भाषाओं में टाइप करने में मदद करता है। यह मुफ़्त और प्रयोग करने में आसान है, और इसमें चुनने के लिए बहुत सारी अलग-अलग भाषाएँ हैं।
यह आपके लिए शब्दों का सुझाव भी देता है। Gboard App में उर्दू, मैथली के साथ 22 भारतीय भाषाओ को भी ट्रांसलेट किया जा सकता है।
इसमें आपके दोस्तों के साथ उपयोग करने के लिए अलग-अलग डिज़ाइन और बहुत सारे मज़ेदार इमोजी हैं। यह आपको शब्दों का सुझाव देकर और गलतियों को सुधार कर बेहतर लिखने में भी मदद करता है।
आप इसका उपयोग उन लोगों से बात करने के लिए कर सकते हैं जो विभिन्न भाषाएँ बोलते हैं, जैसे आपके मित्र या परिवार। यह वास्तव में सरल है – केवल अंग्रेजी में टाइप करें और यह इसे आपकी पसंदिता भाषा में convert कर देगा। आप भाषाओं के बीच भी आसानी से स्विच कर सकते हैं।
Google Gboard से हिंदी टाइप करें
- Google Gboard से मोबाईल में हिंदी टाइपिंग करने के लिए आपको सबसे पहले इस एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लेना है। आप चाहें तो नीचे विजिट वेबसाईट के बटन पर क्लीक करके इस एप को डाउनलोड कर सकते हैं।
- एप डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन करें।
- एप ओपन करके सेलेक्ट इनपुट method पर क्लिक करें और फिर GBoard को चुनें।
- इसके बाद add additional language पर क्लिक करें और हिंदी भाषा को चुनें। यहां पर आपको abc-हिंदी वाला कीबोर्ड चुनना है।
- बस अब आपका मोबाइल हिन्दी में टाइप करने के लिए तैयार है।
जानिए 5 Best VPN के बारे में जो आपकी पहचान को रखेंगे सुरक्षित: 5 सबसे बढ़िया फ्री VPN Apps | Best VPN in Hindi
2. Microsoft SwiftKey AI Keyboard
SwiftKey Keyboard आपके फोन या टैबलेट के लिए एक जादुई कीबोर्ड की तरह है। यह आपको हिंदी और अंग्रेजी जैसी विभिन्न भाषाओं में आसानी से टाइप करने में मदद करता है। आप कैसा महसूस करते हैं यह दिखाने के लिए आप इमोजी का भी उपयोग कर सकते हैं! यह मुफ़्त और वास्तव में तेज़ है, और यह सुनिश्चित करने के लिए एक स्मार्ट सहायक होने जैसा है कि आप सब कुछ सही ढंग से टाइप करते हैं।
Swift Keyboard से हिंदी में टाइपिंग करें
- एप को प्लेस्टोर से डाउनलोड एवं इंस्टॉल करें।
- एप ओपन करें और enable SwiftKey पर टच करें।
- आपके सामने keyboard settings आ जायेंगी। यहां Swift Keyboard के सामने enable button पर क्लिक करें और फिर वापस SwiftKey एप में जाएं।
- अब दूसरे ऑप्शन Select SwiftKey पर क्लिक करें, और फिर पॉप अप में भी SwiftKey पर टच करें।
- अब Finish Up के बटन पर टच करें।
- इसके बाद एप आपको लॉगिन करने के लिए कहेगा। आप चाहें तो लॉगिन करें अन्यथा नीचे एक Not Now का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करें।
- अब Language में जाएँ और हिंदी लैंग्वेज कीबोर्ड में एड करें।
- अब SwiftKey एप हिंदी में लिखने के लिए तैयार है।
3. Hinglish to Hindi App
Hinglish to Hindi एक बेहतरीन ऐप है जो आपको अपने फोन पर हिंदी में लिखने में मदद करता है। आप हिंदी में टाइप करने के लिए अंग्रेजी कीबोर्ड का उपयोग कर सकते हैं और ऐप automatically इसे आपके लिए convert कर देगा।
यदि आप सोशल मीडिया पर हिंदी में लिखना चाहते हैं लेकिन हिंदी कीबोर्ड से टाइप करने के आदी नहीं हैं तो यह आपके लिए बहुत उपयोगी app साबित हो सकती है।
Hinglish to Hindi एप से हिंदी में लिखें
- Hinglish to Hindi एप से हिन्दी में लिखने के लिए एप को प्लेस्टोर से डाउनलोड करें।
- अब जब भी आपको कुछ हिन्दी में लिखना है, तो इस एप को ओपन करना है।
- आप जो भी लिखना चाहते हैं उसे hinglish में लिखना है। यह एप आपके लिखे हुए वाक्य को हिन्दी में ट्रांसलेट कर देगा।
- अब आप हिन्दी में ट्रांसलेट हुए वाक्य को कॉपी करके जहां पेस्ट करना चाहें कर सकते हैं।
हिन्दी में लिखने का यह तरीका पुराना हो चुका है, क्योंकि आजकल hinglish से हिन्दी में लिखने वाले Google GBoard जैसे कीबोर्ड एप्लीकेशन आ चुके हैं। पर फिर भी यदि कोई एक अलग कीबोर्ड डाउनलोड नहीं करना चाहते एवं जिन्हें हिन्दी लिखने की जरूरत कम होती है वे लोग इस एप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
जानिए 5 से ज्यादा Photo Editing Apps in Hindi के बारे में: 5+ Best Photo Editing Apps in Hindi
4. Go Keyboard
GO Keyboard एक ऐसा ऐप है जो आपके फ़ोन पर विभिन्न भाषाओं में टाइप करने में आपकी सहायता करता है। आप अन्य भाषा बोलने वाले लोगों से आसानी से बात कर सकते हैं। आप इसमें इमोजी और जीआईएफ का भी उपयोग कर सकते हैं। इसमें आपको auto suggestion word भी दिखाये जाते है।
इन Apps का इस्तेमाल कर आप जल्दी से अपने फोन में हिंदी टाइप कर सकते हैं। यदि आप प्रत्येक app के किसी options में अटक गए हैं, तो आप इंटरनेट सहायता के लिए अपने फोन वेबसाइट के साथ जाएंगे। वहां आपको सेटिंग्स से मदद मिलेगी।
इस एप में ads बहुत आते हैं, तो हो सकता है इस पर आपका टाइपिंग अनुभव अच्छा न हो।
Go Keyboard से हिंदी में टाइप करें
- Go Keyboard से हिंदी में टाइप करने के लिए एप को प्लेस्टोर से डाउनलोड करें।
- एप ओपन करने के बाद Choose Go Keyboard के बटन पर क्लिक करें।
- एप्लिकशन में पॉप अप आएगा उसे OK करें, अब आप सेटिंग में पहुंच जाओगे यहां Go Keyboard के सामने वाले बटन को enable करें।
- Enable करते ही वापस एप ओपन होगा। अब Switch to Go Keyboard पर क्लिक करें और पॉप अप में भी Go Keyboard को चुनें।
- अब keyboard के लिए फॉन्ट और बैकग्राउंडचुनें और आगे बढ़ें।
- एप ओपन करें एवं language में जाकर हिंदी लैंग्वेज को कीबोर्ड में जोड़ें।
- आपका Go Keyboard Hindi typing के लिए तैयार है।
आपको बता दें कि इस एप में आपको hinglish to हिंदी में लिखने का फीचर नहीं मिलता है। इसमें हिंदी में लिखने के लिए आपको देवनागिरी शुद्ध हिंदी कीबोर्ड मिलेगा।
5. Speech to Text
आपका फोन जादुई रूप से आपके शब्दों को हिंदी में लिखने में बदल सकता है! इसे speech to text कहा जाता है और यह वास्तव में तब मददगार होता है जब आपको जल्दी से कुछ लिखने की जरूरत होती है या आपके पास कीबोर्ड नहीं होता है। आपको कोई ऐप डाउनलोड करने की भी आवश्यकता नहीं है, यह पहले से ही आपके फ़ोन पर उपलब्ध है।
Speech to Text से हिंदी में टाइप करें
- बोलकर हिंदी लिखने के लिए आपको अपने फोन के कीबोर्ड में दिख रहे mic🎙️ के आइकन पर क्लिक करना है।
- Mic पर टच करने के बाद आप जो लिखना चाहते हैं वो बोलना शुरू करना है।
- आप देखेंगे कि आप जो भी बोलेंगे वो आपका फ़ोन हिंदी में टाइप कर देगा।
अगर आप कम्प्यूटर में हिंदी टाइपिंग करना सीखना चाहते हैं तो यह जरूर पढ़े: Hindi Typing कैसे सीखें? पूरी जानकारी
फोन पर हिंदी में टाइपिंग करने पर अन्तिम राय
ऊपर बताए हुए सभी तरीकों में Google GBoard का इस्तेमाल करके हिंदी टाइपिंग करना एक बेहतर विकल्प है। आपको कोनसा तरीका अच्छा लगा हमें कमेंट करके अवश्य बताएं।
हमें उम्मीद है कि आपको मोबाइल में हिंदी में कैसे लिखे से जुड़ी यह जानकारी आपके फोन में हिंदी टाइपिंग करने में उपयोगी साबित होगी। अब आपके लिए हिंदी टाइप करना अब और भी आसान हो जाएगा और आप अपनी पसंद के अनुसार अपने फोन में हिंदी टाइप कर सकेंगे।
FAQ: Mobile Hindi Typing से जुड़े सवाल – जवाब
-
व्हाट्सएप पर हिंदी में कैसे लिखें?
WhatsApp पर भाषा बदलने के लिए सबसे पहले ऐप को ओपन करें। फिर “अधिक विकल्प” पर टैप करके और “सेटिंग” का चयन करके सेटिंग पर जाएं। अगला, “चैट” और फिर “ऐप भाषा” चुनें। अंत में, वह भाषा चुनें जिसका आप उपयोग करना चाहते हैं।
-
Mobile कीबोर्ड को हिंदी में कैसे सेट करें?
अपने फ़ोन की सेटिंग में जाएं। General Management के अंदर दिए गए Language के ऑप्शन पर क्लिक करें। इसमें + के icon पर क्लिक करके हहिंदी भाषा को डाउनलोड करें। इतना करने पर आप अपने फ़ोन के डिफॉल्ट कीबोर्ड में हिंदी में टाईप कर सकेंगे।