कई बार ऐसा होता है की हम हमारे किसी दोस्त या रिश्तेदार को इंस्टाग्राम पर खोजना चाहते हैं। हमारे पास उनका मोबाइल नंबर तो होता है पर Instagram ID नहीं पता होती है।
ऐसे में एक ही खयाल आता है की अब Mobile Number से Instagram ID कैसे पता करे, और क्या ऐसा करना मुमकिन है।
जी हां, मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके आप किसी को इंस्टाग्राम पर ढूंढ सकते हो और उनकी Insta ID का पता लगा सकते हो। इंस्टाग्राम खुद आपको मोबाइल नंबर के जरिए अपने दोस्तों को इंस्टाग्राम पर ढूंढने का ऑप्शन देता है।
अगर आपको समझ नहीं आ रहा है की Mobile number से इंस्टाग्राम आईडी कैसे निकालें तो इस लेख को बिलकुल ध्यान से पढ़ें। फोन नंबर से इंस्टाग्राम की आईडी पता करना आसान है, इसके लिए आपको बस working methods पता होने चाहिए।
आइए जानते हैं की वे कोनसे तरीके हैं जिनसे Phone Number के द्वारा इंस्टाग्राम की आईडी को पता किया जा सकता है।
Mobile Number से Instagram ID कैसे पता करें?
दोस्तों अगर आपके पास अपने किसी का मोबाइल नंबर है तो आप आसानी से उन्हें Instagram पर ढूंढ सकते हो। यहां पर मेने फोन नम्बर से Instagram ID पता करने के लिए वर्किंग तरीके बताए हैं।
Number से Instagram ID निकालें: Follow and Invite Friends ऑप्शन द्वारा
इंस्टाग्राम पर अपने दोस्तों को फॉलो करने के लिए आपके लिए एक बेहद कमाल का ऑप्शन उपलब्ध है। अगर आपके पास अपने दोस्त का मोबाइल नंबर है तो इंस्टाग्राम आपको खुद अपने दोस्तों को फॉलो करने के लिए ऑप्शन उपलब्ध कराता है।
चलिए जानते हैं की आप किस तरह से Instagram के फॉलो एंड इनवाइट फ्रेंड्स फीचर का उपयोग करके Phone से Instagram ID ढूंढ सकते हो।
- सबसे पहले अगर आपके पास मोबाइल नंबर सेव नहीं है तो उसे अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव कर लीजिए।
- अपने Instagram account को ओपन करें और प्रोफाइल वाले सेक्शन पर जाएं।
- अब ऊपर सीधी तरफ कोने में दिए हुई 3 लाइन वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- Settings and Privacy के ऑप्शन पर जाएं।
- इसके बाद थोड़ा नीचे की तरफ स्क्रॉल करें और Follow and Invite Freinds के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अगले पेज पर दिए हुए Follow Contacts के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- Follow Contacts पर क्लिक करते ही Instagram Contacts Sync करने के लिए परमिशन मांगेगा, allow access पर क्लिक करें और आगे बढ़ें।
- Permission Allow करने के बाद आपके Phone में सेव मोबाइल नंबर आपके Instagram अकाउंट से कनेक्ट हो जायेंगे।
यह प्रक्रिया पूरी करने के बाद इंस्टाग्राम आपको आपके डिवाइस में सेव Phone Number की इंस्टाग्राम आईडी नोटिफिकेशन या डिस्कवर फीचर में Suggestions के द्वारा बताएगा। नीचे हमने discover फीचर के ज़रिए contacts connect करना भी बताया हुआ है।
Contacts को Instagram से कनेक्ट करने के बाद इंस्टाग्राम कुछ घंटों का समय ले सकता है। उसके बाद डिस्कवर सेक्शन में आपको अपने फोन में सेव मोबाईल नंबर के कुछ Instagram accounts दिखने शुरु हो जायेंगे। Instagram समय समय पर इस discover में दिखने वाले suggestions को update करता रहता है।
अब आसानी से बढ़ाए अपने Instagram Followers जाने यह तरीके: Instagram Followers Kaise Badhaye? 10+ फ्री में फॉलोवर्स बढ़ाने के तरीके
Phone Contacts को Instagram Discover Feature से कनेक्ट कर ID निकालें
आप जिन्हे भी इंस्टाग्राम पर ढूंढना चाहते हो अगर उनका इंस्टाग्राम से जुड़ा हुआ नम्बर आपके पास है तो आप इंस्टाग्राम के डिस्कवर ऑप्शन का इस्तेमाल करके फोन नम्बर से ही उनकी इंस्टा आईडी पता कर सकते हो। आइए discover फीचर को ऑन करना स्टेप बाय स्टेप विस्तार से समझते हैं।
- सबसे पहले आपको इंस्टाग्राम एप्लीकेशन को ओपन करना है।
- अब अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर जाएं।
- इसके बाद आपको ऊपर कोने में दिए हुए तीन लाइन वाले नेविगेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना है। आपको बता दें इन तीन लाइन वाले ऑप्शन को hamburger menu icon कहा जाता है।
- अब थोड़ा नीचे की तरफ स्क्रॉल करने पर आपको Discover people का ऑप्शन मिलेगा। इस ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अगर आपने कभी इंस्टाग्राम पर contacts साझा करने की अनुमति नहीं दी हुई है तो अगले पृष्ठ पर इंस्टाग्राम आपसे आपके contacts को इंस्टाग्राम से कनेक्ट करने के लिए अनुमति मांगेगा। Connect के ऑप्शन पर क्लिक करें और अनुमति दें। (अगर आपने ऊपर वाली heading में दिए स्टेप्स फॉलो किए हैं या फिर पहले कभी कॉन्टैक्ट्स परमिशन दी होगी तो आपके सामने यह ऑप्शन नहीं आएगा)
- इंस्टाग्राम को कॉन्टैक्ट साझा करने की परमिशन देने के लिए allow करें एवं आगे बढ़ें।
- अपने इंस्टाग्राम एप को बंद करके वापस ओपन करना है। वापस discover people के ऑप्शन में जाना है।
- अब आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट का जो भी मोबाईल नम्बर इंस्टाग्राम पर रजिस्टर्ड है, वह आपको डिस्कवर के ऑप्शन में suggested for you के टैग के साथ दिखेंगे।
- इसके अलावा डिस्कवर ऑप्शन में जो लोग आपको फॉलो करते हैं वो एवं Popular Instagram Accounts भी दिख सकते हैं।
एक बार फिर आपको बता दें की Instagram आपको सभी कॉन्टैक्ट्स की इंस्टाग्राम आईडी एक बार में एवं एक पेज पर नही दिखाता है। केवल discover में suggested for you और आपके Instagram notification में people you may know के टैग के साथ इंस्टाग्राम आपके फोन में सेव कॉन्टैक्ट की आईडी आपको दिखाता है।
ध्यान रखें इंस्टाग्राम यह suggestions केवल कॉन्टैक्ट्स को इंस्टाग्राम से कनेक्ट करने के बाद ही दिखाता है, इसलिए आपको ऊपर बताए हुए दोनों में से एक तरीके को फॉलो करना जरुरी है।
मोबाईल नम्बर से इंस्टाग्राम आईडी निकालें पर अन्तिम राय
इस तरह आप इंस्टाग्राम पर मोबाइल नंबर से ही Instagram ID का पता लगा सकते हो। मुझे आशा है की mobile number se instagram id kaise nikale से सम्बन्धित आपके अधिकतम सवालों के जवाब आपको इस लेख में मिल गए होंगे।
अगर अभी भी आप मोबाईल नम्बर से इंस्टाग्राम आईडी निकलने में किसी समस्या का सामना कर रहें हैं तो आप नीचे कॉमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं।
इंस्टाग्राम अकाउंट वेरीफाई कर ब्लू टिक पाने के तरीकों के बारे में जाने: Instagram Blue Tick कैसे लगाए? ब्लू टिक कब और कैसे मिलता है?
FAQ: फोन नंबर से इंस्टाग्राम आईडी निकालने से जुड़े सवाल – जवाब
-
क्या मोबाईल नंबर से इंस्टाग्राम आईडी निकालना संभव है?
हां, मोबाईल नम्बर से Instagram ID निकालना संभव है। Instagram discover suggestions एवं नोटिफिकेशन के द्वारा ही आपके contact में सेव Instagram account आपको दर्शाता है।
-
Instagram पर फोन नम्बर से दोस्तों को कैसे खोजें?
Instagram पर नम्बर से अपने दोस्तों को खोजने के लिए इंस्टाग्राम डिस्कवर फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं।