Cbse 12th result name wise search | सीबीएसई 12 का रिजल्ट नाम से कैसे खोजें

  • Post author:
  • Post last modified:मई 12, 2023
  • Post category:How To
cbse 12th result name wise search

सीबीएसई ने कक्षा 12 का result आज 12 मई को 11 बजे announce कर दिया है। रिज़ल्ट अनाउंस होने के साथ ही स्टूडेंट्स और पेरेंट्स रिजल्ट देखने के लिए बेताब हैं, और कुछ दोस्त अपने दोस्तों के रिज़ल्ट के बारे में जानना चाहते हैं। रोल नंबर पता न होने के कारण हम कई बार रिज़ल्ट देखने में सक्षम नहीं हो पाते हैं।

CBSE 12th Result Name Wise Search

आपको बता दें की आप CBSE 12 कॉल्स का रिजल्ट नेम वाइस भी सर्च कर सकते हैं। इस पेज पर हमने CBSE 12th result name wise search करने के लिए पूरी जानकारी दी है।

अगर आप CBSE कक्षा 12 का रिजल्ट नाम से सर्च करना चाहते हैं तो उसके लिए आप नीचे दी हुई प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं।

CBSE 12 th result name wise search ( step by step process )

  • सबसे पहले नाम से रिजल्ट सर्च करने के लिए आपको Indiaresults.com वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होमपेज पर जाने के बाद आपको अपने स्टेट पर क्लिक करना है।
  • स्टेट को चुनने के बाद आपके सामने आपके स्टेट में आने वाली विभिन्न बोर्ड और यूनिवर्सिटी के नाम आ जायेंगे।
  • आपको Central Board of Secondary Education के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
  • इसके बाद आपके सामने 12th result सर्च करने का ऑप्शन आएगा इस पर क्लिक करना है।
  • 12th result पर क्लिक करने के बाद अगले पेज पर रोल नंबर एवं Name Wise Result search करने का ऑप्शन आएगा।
  • नाम से सर्च करने के लिए नेम वाइस वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आप जिसका रिज़ल्ट निकालना चाहते हैं, उसका नाम और पिता एवं माता का नाम दी हुई फील्ड में डालें। इसके बाद search पर क्लिक करें।
  • सर्च पर टैप करने के बाद आपके सामने 12th का रिज़ल्ट आ जायेगा।
  • इस तरह आप बड़ी ही आसानी से name Wise 12th result search कर सकते हैं।

CBSE board ने बिना कोई नोटिफिकेशन जारी किए ही रिजल्ट का लिंक वेबसाइट पर लाइव कर दिया है। हालांकि मई के प्रथम अथवा दूसरे सप्ताह में रिजल्ट जारी करने की सुचना पहले ही दे दी गई थीं, परंतु समय एवं दिनांक की जानकारी नहीं दी थी।

आपको बता दें की इस बार CBSE मेरिट लिस्ट जारी नहीं करेगा। सीबीएसई ऑफिशियल्स का कहना है की मेरिट लिस्ट से छात्रों में unhealthy comeptetion होता है। इस बार केवल 0.1 प्रतिशत विद्यार्थी की ही लिस्ट जारी की जायेगी, जिन्होंने सबसे ज्यादा highest number हासिल किए है।

यह भी पढ़े:

CBSE 12th Result Kaise Dekhe: CBSE 12th Result 2023 घोषित, यहां देखे कैसे डाउनलोड करें

Name Wise CBSE 12th Result Search करने पर आने वाली समस्याएं

क्या 12th Result Name Wise निकाल सकते हैं?

हां, उपयुक्त स्टेप बाय स्टेप प्रॉसेस के द्वारा आप 12th CBSE Result Name Wise सर्च कर सकते हैं।

2023 का CBSE 12th Result कब रिलीज हुआ?

2023 में सीबीएसई कक्षा 12 का रिज़ल्ट 12 मई सुबह 11 बजे सीबीएसई की ऑफिशियल साइट पर रिलीज हुआ है।

मुझे नाम डालने पर रिजल्ट नहीं निकल रहा है?

ऐसा इसलिए हो सकता है की आपने विद्यार्थी का नाम अथवा उसके माता एवं पिता का नाम सही नहीं डाला हो। अगर आप एसी समस्या का सामना करें तो एक बार नाम की जांच करें।

Name Wise Result Search करने का लिंक नहीं खुल रहा है?

कई बार अधिकतम यूजर एक साथ वेबसाइट पर जाते हैं, जिसके कारण वेबसाइट का सर्वर डाउन होने पर रिजल्ट का लिंक खुल नहीं पाता है।

Share It

Jay Kanwar

Jay Kanwar is an professional blogger. She loves reading and learning new tech. She contributes most of the tech and informative articles on this blog.