अगर आप स्मार्टफोन का यूज करते हैं, तो अपने Dark Mode Feature के बारे में तो अवश्य सुना होगा। क्या आप जानते है, Dark Mode Kya Hai और इसे Dark Mode Enable कैसे किया जाता है। अगर नहीं तो आपको हमारी यह पोस्ट जरूर पढ़नी चाहिए। इस पोस्ट में हमने आपको डार्क मोड से जुड़ी जानकारी दी है।
साथ ही आपको यह भी जानने को मिलेगा कि आप किस-किस एप्लीकेशन में डार्क मोड का इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन इससे पहले कि आप इसके बारे में ज्यादा जाने सबसे पहले आपको यह पता होना चाहिए कि dark mode kya hota hai तो आइये जानते है, Dark Mode क्या है
Dark Mode क्या है (What is Dark Mode in Hindi)
Dark Mode एक तरह का थीम फीचर होता है, इसे Dark Theme के नाम से भी जाना जाता है। डार्क थीम में आपके फोन की स्क्रीन का बैकग्राउंड ब्लैक और सभी Text को व्हाइट कलर के जाते हैं। आजकल यह फीचर लगभग सभी ऍप्लिकेशन्स में मिलता है।
मोबाइल की थीम डार्क मोड में कैसे बदले (How to Enable Dark Mode Theme on Android)
आप अपने मोबाइल की थीम भी डार्क मोड में चेंज कर सकते हैं। उपयोग करके भी
- सबसे पहले अपने फोन की “Satting” पर जाएं।
- अब वहां दिख रहे “Theme” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब वहाँ दिख रहे Dark Theme के ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
इस तरह आप अपने फोन की थीम को डार्क कर सकते हैं। आप केवल अपने फोन में ही नहीं बल्कि कई तरह के ऍप्स और सॉफ्टवेयर में भी dark mode/dark theme को अप्लाई कर सकते हैं। आइये जानते हैं, किन-किन ऍप्स और सॉफ्टवेयर में डार्क मोड फीचर/डार्क थीम फीचर पाया जाता है।
डार्क मोड किस-किस में अप्लाई कर सकते हैं?
केवल मोबाइल डिस्प्लै ही नहीं बल्कि मोबाइल, कम्प्यूटर में उपयोग किए जाने वाले फीचर्स, एप्लीकेशन्स और सॉफ्टवेयर्स में भी डार्क मोड अप्लाई कर सकते हैं। इनके बारे में नीचे बताया गया है।
- Facebook में डार्क मोड ऑन करें।
- Snapchat में डार्क मोड ऑन करें।
- Chorme में डार्क मोड ऑन करें।
- Adobe Reader में डार्क मोड ऑन करें।
- Word में डार्क मोड ऑन करें।
- Outlook में डार्क मोड ऑन करें।
- Google Doc में डार्क मोड ऑन करें।
- Email में डार्क मोड ऑन करें।
- Gmail में डार्क मोड ऑन करें।
- Pinterest में डार्क मोड ऑन करें।
- Google Maps में डार्क मोड ऑन करें।
- Google Calendar में डार्क मोड ऑन करें।
- Google Sheets में डार्क मोड ऑन करें।
- Apple Watch में डार्क मोड ऑन करें।
- Excel में डार्क मोड ऑन करें।
- Wordpad में डार्क मोड ऑन करें।
- Powerpoint में डार्क मोड ऑन करें।
- Jio Phone में डार्क मोड ऑन करें।
Dark Mode Enable करने के फायदे
मोबाइल में Dark Mode Feature अपडेट मुख्य कारण यूजर की eye safety है। जैसा कि आप सब जानते हैं, मोबाइल चलाते समय उससे ऐसी हानिकारक किरणें निकलती है, जो यूजर की आँखों पर बुरा प्रभाव डालती है। ज्यादा समय तक इन हानिकारक किरणों के सम्पर्क में आने से यूजर की आँखे कमजोर लगती है और अन्य बीमारियाँ होने का भी खतरा रहता है। लेकिन डार्क मोड में फोन स्क्रीन का बैकग्राउंड व्हाइट से बदलकर ब्लैक हो जाता है।
गहरे शेड़ का बैकग्राउंड होने के कारण स्क्रीन पर दिख रहे सभी अक्षर उभर कर दिखते हैं। इससे यूजर की आँखों पर मोबाइल से निकलने वाली लाइट का इफेक्ट कम हो जाता है और इस तरह यूजर की आँखों पर ज्यादा जोर नहीं पड़ता। अगर आप अपने फोन की थीम या यूज किये जाने वाले ऍप्स की थीम को डार्क मोड में बदल लेते हैं, तो आप बिना अपनी आँखों पर ज्यादा जोर डाले देर रात तक अपने मोबाइल का उपयोग कर सकते हैं।
डार्क मोड उपयोग करने का एक फायदा यह भी है, कि डार्क मोड OLED Screen वाले फोन में बैटरी सेवर के रूप में भी काम करता है। इसके अलावा डार्क थीम का उपयोग करने से आपके मोबाइल का लुक भी अट्रैक्टिव दिखने लगता है।
Dark Mode के बारे में अन्तिम राय
दोस्तों उम्मीद है कि अब आपको समझ आ गया होगा कि डार्क मोड क्या होता है। आपको हमारा यह आर्टिकल “Dark Mode Kya Hai” कैसा लगा, कमेन्ट करके जरूर बताए। आप चाहे तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं ताकि उन्हें भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके।
टेक्नोलॉजी से जुडी ऐसी ही इन्फॉर्मेशन प्राप्त करने के लिए हमारे ब्लॉग Fly Hindi को फॉलो करें। यदि आपको किसी अन्य टॉपिक पर जानकारी प्राप्त करनी हो तो भी आप उसके बारे में कमेन्ट करके हमें बता सकते हैं। हमारी पूरी कोशिश रहेगी कि आपको उस टॉपिक पर जानकारी प्राप्त करा सकें।
FAQ: Dark Mode से जुड़े सवाल-जवाब।
Dark Mode में मोबाइल की स्क्रीन का कलर कैसा रहता है?
डार्क मोड में आपके मोबाइल की स्क्रीन ब्लैक कलर की और सभी टेक्स्ट व आइकन व्हाइट कलर के हो जाते हैं।
क्या Dark Mode और Dark Theme अलग-अलग फीचर है?
जी नहीं, Dark Mode फीचर को ही Dark Theme के नाम से जाना जाता है।