कई जियो फोन यूजर्स अपने फोन में UC Browser चलाना चाहते हैं लेकिन कई प्रयासों के बाद भी वह इसमें सफल नहीं हो पाते हैं। आज हम आपको बताएँगे की jio phone me UC browser kaise chalaye हालाँकि आपने कई आर्टिकल्स में पढ़ा होगा या वीडियोस् में देखा होगा कि आप Jio Phone में UC Browser डाउनलोड करके उसे कैसे यूज करे। लेकिन यह सभी जानकारी झूठी होती है। अगर आप उस तरह से इसे अपने फोन में चलाने की कोशिश भी करेंगे तो यह नहीं चलेगा।
इस पोस्ट में आपको हम बताएँगे कि क्या सच में आप जियो फोन में यूसी ब्राउजर चला सकते हैं अथवा नहीं और अगर नहीं तो इसके पीछे क्या वजह है। अगर आप भी एक जियो फोन यूजर हैं तो आपको हमारी यह पोस्ट जरूर पड़नी चाहिए। तो आइये जानते हैं, Jio Phone में UC Browser कैसे चलाये?
UC Browser क्या है (What is UC Browser in Hindi)
UC Browser एक वेब ब्राउजर है। यूसी ब्राउजर एक चाइनीज एप्लीकेशन है, जो एक चाइनीज कंपनी के द्वारा डवलप किया गया है। यह ब्राउजर सन् 2004 में विकसित किया गया था और Android, Windows, iOS और Blackberry जैसे ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए उपलब्ध है। यह ब्राउजर एक सर्च इंजन जैसे Chrome के समान काम करता है।
Jio Phone में UC Browser कैसे चलाये?
अगर आप अपने जियो फोन में UC Browser चलाना चाहते है तो आप उसे अपने फोन में भी इसे डाउनलोड करने की कोशिश कर सकते हैं। लेकिन मैं आपको यह बता दूँ कि अगर आप इसे डाउनलोड करने की कोशिश भी करते है तो भी यह आपके फोन में इनस्टॉल नहीं होगा।
इसका सबसे बड़ा कारण है कि यूसी ब्राउजर Android Operating System पर काम करता है जबकि Kai Operating System पर काम करता है और इस प्रकार के Kai Operating System में किसी एंड्राइड एप्प को चलाना आसान नहीं है। जियो फोन भी Kai Operating System पर काम करता है इस तरह से जियो फोन में UC Browser चलाना नामुमकिन है।
अगर आप कुछ सर्च करना भी चाहते है, तो इसके लिए आपको जियो फोन में पहले से ही मौजूद ब्राउजर का उपयोग कर सकते है। लेकिन क्योंकि यूसी ब्राउजर में डाउनलोड की स्पीड ज्यादा होती है और इस ब्राउजर के मुकाबले काफी कम मात्रा डेटा की खपत करता है। इसके अलावा आप Jio Browser डाउनलोड करके भी वेबसाइट ब्राउज कर सकते हैं और बड़ी आसानी से ऑडियो, वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं।
क्या भविष्य में Jio Phone में UC Browser चलाना सम्भव होगा?
भविष्य में Jio Phone में UC Browser चलाना सम्भव होता या नहीं। यह सब उसी चाइनीज कंपनी पर निर्भर करता है यदि यह कम्पनी अपने ब्राउजर को KaiOS के लिए डवलप करती है तो यह सम्भव हो सकता था कि आपको जियो फोन में UC browser देखने को मिलने की सम्भावना थी।
अगर यूजर्स की डिमांड हो तो सम्भव है कि कम्पनी एक ऐसा यूसी ब्राउजर बनाकर लॉन्च कर दे जो कि KaiOS पर आधारित हो और जियो फोन में चलने में सक्षम हो। जैसे कि पहले जियो फोन में WhatsApp नहीं चलता था।
लेकिन यूजर्स की डिमांड को देखते हुए इसी फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम के हिसाब से ही एक ऐसा व्हाट्सएप्प लांच किया गया जो फोन में चलने में सक्षम है और वर्तमान में जियो फोन के सभी यूजर्स व्हाट्सएप्प का उपयोग कर रहे है।
लेकिन जैसा कि आप जानते हैं कि भारत सरकार ने भारत में सभी तरह की चाइनीज एप्लीकेशन पर बैन लगा दिया है और UC Browser एक चाइनीज एप्लीकेशन है इसलिए अब भारत में केवल जियो फोन में ही नहीं बल्कि आप किसी भी फोन में इस एप्लीकेशन को नहीं चला सकते हैं।
Jio Phone में UC Browser पर निष्कर्ष
आशा है की इस लेख से आपको Jio Phone में UC Browser कैसे चलाये के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। इस लेख में हमने आपको जियो फोन में चलाए जाने वाले UC Browser के बारे में आपको विस्तार से बताने की कोशिश की है। अब आपको समझ आ गया होगा कि jio phone में यूसी ब्राउजर नहीं चलाया जा सकता है। लेकिन ऐसा नहीं है कि यह कभी नहीं चल सकता।
यदि अभी भी आपके मन में इस बारे में कोई सवाल हो, तो आप कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करके पूछ सकते हैं। आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी कमेन्ट करके जरूर बताएं और साथ ही इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें।
ऐसी जानकारी जानने के लिए हमारे ब्लॉग Fly Hindi को फॉलो करें। इस लेख को हम समय समय पर अपडेट करते रहेंगे ताकि आपको सही जानकारी मिल सके। धन्यवाद।
FAQ: Jio Phone में UC Browser से जुड़े सवाल – जवाब
क्या Jio Phone में Browser चला सकते हैं?
जी हाँ, आप Jio Phone में Browser चला सकते हैं और बड़ी आसानी से ऑडियो, वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं।
Jio Phone में कौन-कौनसे जियो एप्प डाउनलोड कर सकते हैं?
जियो कम्पनी अपने जियो फोन यूजर्स को कुछ स्पेशल ऍप्स चलाने की सुविधा देता है इसमें JioTV, JioCinema, JioGames, JioSaavn, JioNews जैसे ऍप्स शामिल हैं।