Blog कैसे बनाए, ब्लॉग से जुड़ी सारी जानकारी – Fly Hindi

  • Post author:
  • Post last modified:अगस्त 16, 2023
  • Post category:blogger
how to create a blog in hindi

नमस्ते दोस्तों, Fly Hindi के इस नये आर्टिकल में आपका स्वागत करती हूं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि Blog Kaise Banaye दोस्तों जब भी हम किसी नई चीज के बारे में जानते हैं तो हमारी उसके बारे में जानने की उत्सुकता और बढ़ जाती है, और अगर बात इंटरनेट से जुड़ी हो तब तो बस मन करता है कि कैसे भी कर के इसे में सीख लूँ।

आपने Blogger और Blogging के बारे में तो सुना ही होगा, और आपके दिमाग में जरूर यह सवाल आया होगा कि Blog kaise banaye ही तरह-तरह के सवाल आये होंगे तो आज में आपको इन्ही सवालों का जवाब देने वाले है।

इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि एक नई ब्लॉग कैसे बनाएं और साथ ही ब्लॉग से जुड़ी कुछ अन्य आवश्यक बातें भी बताएंगे। तो आइये देरी न करते हुए जानते हैं, ब्लॉग बनाने के तरिके के बारे में।

ब्लॉग कैसे बनाए (How to Create A Blog in Hindi)

Blog बनाने के लिए आपको सबसे पहले एक ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म चुनना होगा। Blogger, WordPress, Tumblr आदि कई ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है, जिनकी सहायता से आप आसानी से ब्लॉग बना सकते हैं। लेकिन Blogger पर ब्लॉग बनाने के लिए जरूरी है कि आपके पास Google Account यानि Gmail Account होना चाहिए, जो कि आजकल सभी के पास होता है।

अगर नहीं है तो आप गूगल से फ्री में अपना जीमेल अकाउंट बनवा सकते हैं। नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप बड़ी आसानी से अपना ब्लॉग बना सकते हैं।

Blog Kaise Banaye Step By Step in Hindi

  • सबसे पहले आपको Google पर अपने Google Account से Log in हो जाना है। अब आपको गूगल पर Blogger लिख कर Search करना है, उसके बाद आपको सबसे पहले वाले blogger.com के लिंक पर क्लिक करना है।
Blog kaise banaye step by step in hindi
Blog kaise banaye step by step in hindi
  • अब आपको यहां पर Create New Blog के बटन पर क्लिक करना है।
Blog kaise banaye step by step in hindi
New Blog Kaise Banaye in Hindi 
  • अब आपको Title के सामने अपने ब्लॉग का नाम लिखना है और Address की जगह अपने ब्लॉग के लिए address लिखना है। अगर आपका Blog Address Available होगा तो नीचे तस्वीर में दिखाए अनुसार उसके सामने नीला सही ✔ का निशान आ जाएगा। अब आपको यहां पर कई सारे Templates दिए गए हैं आप इनमें से कोई सा भी अपने ब्लॉग के लिए चुन सकते हैं। जब यह सारी Process कर लेते हैं तो उसके बाद आपको नीचे दिए गए Create Blog के बटन पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपके सामने एक Pop up आएगा यहां पर आप अपने ब्लॉग के लिए Domain Search करके खरीद सकते हैं। अगर आप अभी Domain नहीं खरीदना चाहते हैं तो आपको No Thanks पर क्लिक करना है।
Blog kaise banaye step by step in hindi
How to Create A Blog in Hindi
  • अब यहाँ पर आपके ब्लॉग के लिए Dashboard खुल जाएगा यहां से आप अपने ब्लॉग को Manage कर सकते हो।
Blog kaise banaye step by step in hindi
Blog Banane Ka Tarika

तो दोस्तों, इस तरह आप अपना ब्लॉग बनकर तैयार हो जाएगा। लेकिन ब्लॉग बनाने के बाद आपको इसमें कुछ Settings करनी होगी ताकि आप सही से काम कर सके। तो आइये जानते हैं, इन सेटिंग्स के बारे में।

ब्लॉग की सेटिंग्स कैसे करें (Blog Settings in Hindi)

अब हमें हमारे ब्लॉग पर कुछ Basic Settings करनी होगी जो कि बहुत ही आसान है। नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर आप अपने ब्लॉग की बेसिक सेटिंग्स ठीक कर सकते हैं।

  • सबसे पहले अपने ब्लॉग को ओपन करें।
  • इसके बाद Settings के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब Settings के अंदर Basic पर क्लिक करो।
Blog kaise banaye step by step in hindi
  • अब यहां पर सबसे पहले Title दिख रहा होगा तो अगर आप अपने ब्लॉग के Title को बदलना चाहते हो तो यहां से बदल सकते हो।
  • उसके बाद आपको Description के सामने Edit पर क्लिक करना है और अपने ब्लॉग के बारे में लिखना है कि आपका ब्लॉग किस बारे में है यही आपके ब्लॉग का Description होगा। ध्यान रहे कि जब आप अपने ब्लॉग के लिए Description लिखें तो उसमें Keywords का उपयोग करें।
  • अब आपको Https Redirect जो कि No पर रहेगा उसे Yes कर देना। इससे यह होगा कि अगर कोई बिना https लगाए भी आपके site को search करता है तो वह Automatic Https पर आ जाएगा।
  • अब आपको Settings के अंदर Search Preferences पर क्लिक करना है।
  • यहाँ पर आपको सबसे पहले Description के सामने Edit पर क्लिक करके Meta Tags ( keywords ) लिखने है।
Blog kaise banaye step by step in hindi
Blog Kaise Set kare
  • अब आपको Custom Robots Header Tags जो कि Disable रहता है उसे Enable करना है।
Blog kaise banaye step by step in hindi
Blog Setting
  • अब आपको नीचे Image में दिखाए अनुसार Check Box पर क्लिक करना ।यहाँ पर हम इसकी setting कर रहे हैं कि किस प्रकार के पेज गूगल में इंडेक्स होने चाहिए।
Blog kaise banaye step by step in hindi
Blog Basic Setting

इस तरह से आपको अपने ब्लॉग के लिए Basic Setting करनी है। एक बार यह सारी Setting कर लेने के बाद आपको अपने ब्लॉग पर पोस्ट लिख सकते हैं।

ब्लॉग बनाने पर अन्तिम राय

दोस्तों उम्मीद करता हूँ कि आपको सब समझ आ गया होगा कि Blog kaise banaye अगर अभी भी आपके मन में कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं, हमारी पूरी कोशिश रहेगी की हम आपको आपके सभी सवालों के जवाब दे सकें। 

आपको हमारी यह पोस्ट New Blog Kaise Banaye कैसी लगी हमें कमेन्ट करके जरूर बताएं और आप चाहें तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं ताकि उन्हें भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। ऐसी ही ज्ञानवर्धक और रोचक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे ब्लॉग Fly Hindi को फॉलो करना न भूलें।

FAQ: ब्लॉग कैसे बनाएं से जुड़े सवाल-जवाब

क्या ब्लॉग बनाने के लिए पैसे लगते हैं?

जी नहीं, कुछ प्लेटफॉर्म ऐसे है, जहाँ पर आप फ्री में भी ब्लॉग बना सकते हैं।

ब्लॉग बनाने के लिए क्या चाहिए?

ब्लॉग बनाने के लिए मोबाइल या कम्प्यूटर के अलावा, इंटरनेट कनेक्शन और एक Gmail Account होना भी आवश्यक है।

क्या मोबाईल से ब्लॉग बना सकते हैं?

जी हाँ, आप चाहें तो अपने मोबाईल से भी ब्लॉग बना सकते हैं, इसके लिए भी आपको वही स्टेप्स फॉलो करने होंगे जो हमने इस पोस्ट में बताए है।

क्या ब्लॉग बनाने के लिए डोमेन खरीदना जरुरी है?

अगर आप Blogger.com पर अपना ब्लॉग बनाते हैं तो आपको डोमिन खरीदने की आवश्यकता नहीं पड़ती है। Blogger में आपको आपके ब्लॉग के लिए फ्री में ही एक Subdomain मिल जाता है। लेकिन अगर आप चाहें तो Blogger पर बनाए गए ब्लॉग में कस्टम डोमेन को कनेक्ट कर सकते हैं।

Share It

Jay Kanwar

Jay Kanwar is an professional blogger. She loves reading and learning new tech. She contributes most of the tech and informative articles on this blog.